Gulana
Gulana (गुलाना) is a village in Moman Badodiya tahsil in Shajapur district in Madhya Pradesh.
Jat Gotras
History
गुलाना गांव बोलाई रेलवे स्टेशन से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर, उत्तर दिशा की ओर बसा हुआ है । वर्ष 2017 में इसे तहसील घोषित किया गया । गुलाना की आबादी लगभग 12000 है । पहले गुलाना विधानसभा क्षेत्र का जो अब शाजापुर क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है ।
Notable persons
- श्री विजेन्द्र सिंह जाट (नोनवार) -आपके पिता जी स्व. श्री रुपसिंह जाट प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । गुलाना क्षेत्र में आप बाबूजी के नाम से जाने जाते थे । म.प्र.वि.मं. में सेवा में रहते हुए आप असमय स्वर्गवासी हो गये । श्री विजयेन्द्र सिंह कांग्रेस दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हैं ।आप पेशे से काश्तकार और व्यवसायी हैं । आपका संपर्क नं. 9893387658 है ।
श्री विजयेन्द्र सिंह की बहन शासकीय शिक्षिका हैं ।
External links
References
संतोष ठाकुर (खेनवार)
Back to Jat Villages