Shajapur

From Jatland Wiki
District map of Shajapur

Shajapur (शाजापुर) is a tehsil and district in Madhya Pradesh.

Location

Village / Town - Town - Shajapur ( शाजापुर ) , District Shajapur , M.P. नगर का नाम : शाजापुर, जिला : शाजापुर, मध्यप्रदेश, आस-पास के गांव पनवाड़ी , बेरछा , लोंडिया और सिहोदा हैं ।

History

शाजापुर शहर का पुराना नाम शाहजहांपुर था । बादशाह शाहजहां ने दक्खन विजय के लिए जाते समय यहां पड़ाव डाला था और बाद में उसने यहां छावनी बना दी । धीरे धीरे इस छावनी ने नगर का रुप ले लिया । कालांतर में अपभ्रंश होते होते ये शाहजहांपुर से शाजापुर हो गया । ये शहर आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बसा हुआ है यहां एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना *राज राजेश्वरी * मंदिर है । चैत्र की नवरात्रि में यहां भव्य मेला भरता है । इसके अतिरिक्त भैरव डूंगरी , पुराना किला और चिल्लर बांध यहां के दर्शनीय स्थल हैं । इस नगर की जनसंख्या लगभग 1,00,000 है । यहां से इंदौर 100 और उज्जैन 65 कि भी है । यहां के बच्चे उच्च अध्ययन के लिए इंदौर जाते हैं । यहां के निवासी शासकीय सेवा , निजी व्यवसाय और खेती-बाड़ी के कार्य में लगे हुए हैं ।

Jat Gotras

शाजापुर में वर्तमान में केवल तीन 1. दौंदरिया 2. मलिक और 3.कामा गौत्र के जाट परिवार निवासरत हैं । पूर्व में खेनवार गौत्र के‌ परिवार यहां थे , जो अब पनवाड़ी कस्बे में रहने लगे हैं ।

Tahsils in Shajapur District

Villages in Shajapur tahsil

Shajapur District Map

Abhaypur, Ajmeri, Akya, Alaumrod, Aser, Badanpur, Badodiya Indore, Baiheda, Bajjaheda, Baksukhedi, Bamanya Khedi, Bamori, Banakhedi, Bapcha, Bardiya Gujar, Bardiya Son, Barwa, Barwal, Batwadi, Bawaliyakhedi, Berchha, Berchhi, Besrapur, Bhadoni, Bhalukheda, Bhatkhedi, Bhilsami, Bhilwadia, Bhumree, Biklakhedi, Birgod, Bordi, Chak Jiyajipur, Chhapariya Indore, Chhapiheda, Chhatgaon, Chhayan, Chohanee, Chosla Nikumbh, Chousla Musalman, Chouslakulmi, Dakadi, Dendla, Deolabihar, Dharakhedi, Dillod, Dillodri, Dorapura, Duhani, Ghansoda, Ghatiya Khurd, Ghunsi, Gindori, Girwar, Goliyakheda, Gopipur, Goyala, Hanoti, Harangaon, Hirpur Teka, Hirpurbajja, Jadmi, Jahanpur, Jaiheda, Jarkhi Sakrai, Jhonkar, Jiyajipur, Jorapura, Kakdi, Kamliya Khedi, Kanheriya Khedi, Kanja, Kapaliya, Karadiya, Kasam Khedi, Khakri, Khamkheda, Khamkheda Sundarsi, Kheda, Kherkhedi, Khokariya Tonk, Khonsala, Khoriyanayta, Kisoni, Kukdeshwar, Kulman Khedi, Kunkdi, Ladawad, Lahori, Lakhmankhedi, Lala Khedi Kulmi, Lalakhedi Gujar, Lalupura, Lodakhedi, Lodiya, Loharwas, Mahndi, Mahu, Majhaniya, Makodi, Maksi (NP), Malikhedi, Mewasa, Mirpura, Moolikheda, Morta, Mullakhedi, [[Muradpura Muradpura Londiya, Narayangaon, Narayangarh, Nichhama, Nijamadi, Nipaniya Dhakad, Nipaniyadabi, Pachola Banhal, Padla, Padli, Palasison, Palsawad Son, Panwadi, Patoli, Peerkhedi, Peerumrod, Phoolkhedi, Pindoniya, Pipaliya Gujar, Pipalya Gopal, Piploda, Piplya Indore, Puchola Harnath, Ragbail, Rampura Shajapur, Rampura Gujar, Ranthbhawar, Rehali, Richhoda, Ringanikheda, Rulki, Rupapura, Sajod, Sakhedi, Samgibordi, Samgimanda, Sankota, Sanpkheda, Sapati, Satgaon, Semli Chacha, Sentkhedi, Shajapur (M), Shankarpur, Shihoda, Singarchori, Siroliya, Sultanpura, Sundarsi, Sunera, Surajpur, Taleni, Tanda Dewas, Tandabanjari, Tandabordi, Tandapindoniya, Tilawad Govind, Tilawadi, Timaychi, Tuhediya, Tukrana, Udali, Umariya Taj, Umrod Dewas, Upda,

Notable persons

Fateh Singh Jat Dondoria - Bus Operator, Shajapur, Mob:9425035028[1]

शाजापुर के प्रमुख व्यक्ति

1. स्व.श्री अमर सिंह जी । ये एक जाना पहचाना नाम है । श्री सिंह साहब पुलिस विभाग में कार्यरत थे । जाट समाज में आपका नाम आदर से लिया जाता है । इनके तीन पुत्र हुए :- 1. श्री कीरत सिंह बुंदेला । आप शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं । समाज के उत्थान और कुरीतिऐयों को दूर करने में आपकी गहरी रुचि है । समाज के कार्य करने के लिए आप सदैव तत्पर रहते हैं । संपर्क सूत्र 9425438484. आपकी धर्म पत्नी श्रीमती निर्मला बुंदेला हैं। आपका गौत्र पटोंदिया है । आप भी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में गहरी रुचि रखती हैं । आपके परिवार में दो पुत्र श्री मंगल सिंह जाट इनकी पत्नी श्रीमती माधवी जाट, श्री आनंद जाट इनकी धर्मपत्नी श्रीमती खुशबू जाट हैं ।

2. श्री जितेन्द्र सिंह जाट, आप पुलिस विभाग में सेवारत हैं । संपर्क नं.9826090024. आपकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता जाट हैं ।इनकी तीन पुत्रियां हैं ।

3. श्री चंद्र पाल सिंह , शास. सेवा, पुलिस विभाग. आपकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा जाट हैं ।आपके दो पुत्र हैं।

4.श्री फतेह सिंह , सेवा निवृत पुलिस अधिकारी

5.श्रीमती विष्णु कुंवर पत्नी श्री फतेह सिंह, गृहिणी

6.श्री लोकेंद्र सिंह, पुत्र श्री फतेह सिंह जाट

7. श्रीमती चंचला जाट पत्नी श्री लोकेंद्र सिंह

8.श्री राघवेन्द्र सिंह पुत्र श्री फतेह सिंह

9.श्रीमती पदमा जाट पत्नी श्री राघवेन्द्र सिंह

10.श्री ओमवीर सिंह जाट (मलिक). आप पुलिस विभाग में कार्यरत हैं । आप मूलतः बुलंदशहर (उ.प्र.)के निवासी हैं । अब मध्यप्रदेश के निवासी हो गये हैं । आपकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता जाट (सोलंकी) हैं ।आपकी तीन पुत्रियां श्रीमती डिम्पल हेरोकिया, श्रीमती सिम्पल जाखड़ एवं कु. नेहा मलिक और एक पुत्र वीर प्रताप सिंह हैं ।आपका संपर्क नं. 7049133546 है ।

11.श्री मांगीलाल जाट, मो.नं.9826341749

12. श्री ईश्वर सिंह जाट 9893842710

13. श्री प्रकाश जाट , से.नि.पुलिस मो. नं.9826073435

14. श्री दीपक जाट ,बिजनेस 15. डाक्टर विकास सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ-9754143934.

Gallery

External links

Source

जानकारी संकलनकर्ता : संतोष ठाकुर खेनवार भोपाल (9826546968)

References

  1. Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 37

Back to Madhya Pradesh