Panwadi

From Jatland Wiki
Panwadi on District map of Shajapur

Panwadi (पनवाड़ी) is a village in Shajapur tahsil in Shajapur district in Madhya Pradesh.

Location

Village /Town - Panwadi (पनवाड़ी) Town ,Tahsil /District - Shajapur , M.P. Pincode 65001. ग्राम :पनवाड़ी, तहसील व जिला:शाजापुर ,म. प्र. पनवाड़ी कस्बा मुंबई - आगरा रोड पर शाजापुर से 15 किलोमीटर आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर बसा हुआ है । पनवाड़ी रेलवे स्टेशन है । आसपास के गांव - अभयपुर , कोंटा , मोरटा , जलोदा , सुनेरा , कुकड़ी , माल्याखेड़ी , सिंगाजपुर ,उकावता , महंदी , सिलेपुर आदि

Origin

Jat Gotras

History

यहां पर 10 -12 घर जाट परिवारों के हैं, जो खेनवार, नोनवार, धनेटिया और बिसायती परिवारों के हैं । पनवाड़ी में नगर पंचायत परिषद है । यहां की कुल आबादी 5028 और घर 936 हैं ।यहां लगभग सभी परिवार शासकीय सेवा में अथवा निजी व्यापार तथा कृषि करते हैं । यहां के जाट परिवार लगभग सभी संपन्न शिक्षित, और सुसंस्कृत परिवार हैं । अतिथियों का स्वागत सत्कार करने में अग्रणी रहते हैं। पनवाड़ी में हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा तथा देवास क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सक आदि हैं । यहां एक सिद्ध हनुमान मंदिर भी है ।

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पनवाड़ी नगर की कुल आबादी 5028 है जिसमें 2609 पुरुष और 2419 महिलाएं हैं पनवाड़ी में कुल 936 परिवार निवासरत हैं।

Notable Persons

  • ठाकुर मोतीसिंह - [पृ.557]: इंदौर में पनवारी गांव में भरकूट गोत्र के ठाकुर मोती सिंह जी हैं। आप एक सुशिक्षित नौजवान आदमी है। और जाट जाति की उन्नति और एकता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। आपका अपनी बिरादरी में काफी मान है।[1]
  • श्री यशवंत सिंह बुंदेला जी पनवाड़ी - ठाकुर मोतीसिंह के पौत्र, मोब: 9303477005, 9893295588
  • मास्टर कन्हैयालाल - [पृ.558]: आप सोगरवार है। आपका गांव पनवारी है और देवली में अध्यापक है। आप शिक्षित और सभ्य आदमी हैं। आप को इस बात की चिंता रहती है कि जाटों में शिक्षा और सुधार कैसे फैले।[2]
  • स्व. श्री गजराज सिंह खेनवार एवं स्व. श्रीमती शारदा देवी खेनवार का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है । ये दोनों शिक्षक थे । इनके तीनों बेटे और दो बहुएं भी वरिष्ठ शिक्षक हैं जिनके नाम नीचे दिये गये हैं । श्री क्रांति विजय खेनवार 9826213039, श्रीमती हेमलता खेनवार 7999950964, श्री क्रांति प्रकाश खेनवार 8120245747, श्रीमती पल्लवी खेनवार 9826498813, श्री राजेश खेनवार 81202266626
  • श्रीमती मौसमी खेनवार 9893374202
  • श्री लाखनसिंह जाट
  • श्री बहादुर सिंह नोनवार, कृषक 7089194694
  • श्री महेन्द्र सिंह बुंदेला, से.नि.प्राचार्य
  • श्री यशवंत सिंह बुंदेला, कृषक, बिजनेस 9303477005
  • श्री गोपालसिंह बुंदेला 8839004210
  • श्री भारत सिंह बुंदेला
  • श्री नरेन्द्र सिंह बुंदेला
  • श्री कमलसिंह जाट (हथिंगरवार), कृषक

External Links

Gallery

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

References


Back to Jat Villages