Berchha
Berchha (बेरछा) is a village in Ratlam tahsil in Ratlam district in Madhya Pradesh. Its population as of 2001 is 1,026. Panga is a notable Jat Gotra in the village.
Location
ग्राम बेरछा तहसील एवं जिला मुख्यालय रतलाम से 30 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । इसके आसपास के गांव हैं-- धनसुता , संदला, लापटिया, सिनोद , कोटडी, धिकवा ,जालोद , नौगांवा जागीर , सुकरेती, चौरानी और रंजीतपुरा ।
Jat Gotras
As per Veer Jat Parichayavali, Anand Prakashan Ratlam (Madhya Pradesh), the gotra wise population of Jats, including that of women, living in the village is as under:
Akodiya 1, Badgav 1, Bardawa 16, Bhabhariya 1, Bhambh 2, Chahar 12, Dagar 1, Dundi 1, Ghatela 1, Godara 1, Jakhar 2, Jandu 2, Jhajda 1, Jhuriya 1, Kagat 1, Karwada 5, Khatiyan 1, Khileri 8, Khoja 2, Khurkhadiya 3, Kurad 1, Latiyar 3, Mundel 1, Nardaniya 1, Padiwal 1, Panga 52, Payal 20, Puniya 1, Rad 1, Ratiwar 2, Sarag 1, Siyag 2, Tada 3, Tadi 1, Tandi 1,
अम्बे माता जी का अति प्राचीन मंदिर
ग्राम बेरछा स्थित पहाड़ी पर अम्बे माता जी का अति प्राचीन मंदिर । इस मंदिर के पास ही एक बहुत बड़ा पत्थर पड़ा हुआ है, जिस पर दुसरे छोटे पत्थर से मार करने पर घंटी बजने की ध्वनि उत्पन्न होती है । इस मंदिर का जीर्णोद्धार श्री कैलाश जी नेहरा, सी. ए. एवं गांव के निवासियों के सहयोग से कराया गया है ।
Population
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बेरछा गांव की कुल आबादी 1150 है, जिसमें 585 पुरुष और 565 महिलाएं हैं ।कुल 215 मकान हैं । जाट परिवारों के करीब 30 घर है ।
Distribution in Punjab
Villages in Hoshiarpur district
Berchha is village in Dasua tahsil in Hoshiarpur district in Punjab
Notable persons
Gallery
External links
References
Back to Jat Villages