Gurdayal Singh Jaswal

From Jatland Wiki
Gurdayal Singh Jaswal

Gurdayal Singh Jaswal (Naib Subedar) became martyr of militancy on 30.08.2011 at Barjoli village Kupwara district of Jammu and Kashmir. He was from Swamipur village in tahsil Nangal Rupnagar of district Rupnagar of Punjab. Unit: 217 Field Regiment.

नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह जसवाल

नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह जसवाल

सेना मेडल (मरणोपरांत)

सर्विस नं - JC273366K

वीरांगना - श्रीमती त्रिशला देवी

यूनिट - 217 फील्ड रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल उपमंडल के स्वामीपुर बाग गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट की 217 फील्ड रेजिमेंट में सेवारत थे।

30 अगस्त 2011 को उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर के कुपवाड़ा के बरजोली गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान के अंतर्गत नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह जसवाल घुसपैठियों पर आंधी बन कर टूट पड़े थे। उनका निशाना इतना सटीक था कि उन्होंने अपने निशाने से तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।

घुसपैठिए पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा को लांघ कर भारतीय सीमा में पहुंच चुके थे, जिन्हें रोकने के लिए 217 फील्ड रेजीमेंट ने प्राणपण से कार्यवाही की थी। भीषण मुठभेड़ में नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह को गोली लग गई और वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

15 जनवरी 2013 को सेना दिवस के अवसर पर जनरल विक्रम सिंह ने उन्हें मरणोपरांत 'सेना मेडल' (वीरता) सम्मान दिया था।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs