Gyani Ram Chaudhary

From Jatland Wiki

Gyani Ram Chaudhary (चौधरी ज्ञानी राम), from Hisar, was a Social worker in Ganganagar, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी ज्ञानीराम जी: [पृ.162]: पतले दुबले और आंखों पर चश्मा लगाए हुए एक बिकानेरी जाट वकील को हमारी जाट कौम के सभी पढ़े लिखे आदमी जानते हैं। उन्होंने कौम के लिए हमेशा काम किया है। किन्तु उसका न तो उन्होंने कभी नोटिस किया है और ना किसी के सामने "कौमी सेवा करते थक चला" ऐसा उलाहना ही दिया है।

हिसार जिले में भी उनकी जमीन जायदाद है। वहीं उनके दूसरे भाई रहते हैं। मेट्रिक से पढ़ाई छोड़ने के बाद आपने संगरिया जाट हाई स्कूल में हेडमास्ट्री की। उसके बाद वकालत आरंभ कर दी। बहुत दिनों तक सूरतगढ़ में आप वकालत करते रहे। अब गंगानगर में वकालत करते हैं।

बीकानेर के राजनैतिक आंदोलन में आपने बंदियों की सुविधा के लिए भारी प्रयत्न किए। आप एक सच्चे कौम परास्त, सही और दृढ़ आदमी हैं।

इस समय गंगानगर जाट बोर्डिंग हाउस के आप प्रधान संरक्षकों में हैंं। बीकानेर के जाट महारथियों में आपका स्थान है और सभी लोग उन्हें प्रेम की निगाह से देखते हैं।

जीवन परिचय

ज्ञानीराम जी वकील सूरतगढ़ बीकानेर ने जाट इतिहास (उत्पत्ति और गौरव खंड) पुस्तक के छपाने के लिए सहायता दी। [3]

गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Jan Sewak