Hardeen Ram Chaudhary
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R) |
Hardeen Ram Chaudhary (चौधरी हरदीनराम), from Jayal (जायल), Nagaur, was a social worker in Marwar, Rajasthan. He retired from Indian Army. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी श्री हरदीनराम भूतपूर्व लेफ्टिनेंट - [पृ.220]: आप नागौर पर परगने के गांव जायल के प्रतिष्ठित जाट घराने में से हैं। आपको जाट जाति व किसान वर्ग से हार्दिक प्रेम है। आप बड़े साहसी पुरुष हैं तथा गुणी भी हैं। इसी कारण आप अनपढ़ होने पर भी एक अच्छे पद पर पहुंच गए तथा फौज के सैनिकों के लिए एक अच्छा नमूना रख गए। फौज से अवकाश मिलने पर आज कल आप जाति सेवा कार्य में काफी दिलचस्पी लेते हैं।
हरदीन राम (लेफ्टिनेंट), जायल- मारवाड़ जाट कृषक सुधार सभा की प्रबंधकारिणी और कार्यकारिणी में रहकर आप ने जाट जाति की सेवा करके अपने को कृतार्थ किया है। [3]
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.220
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.220
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.220
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Jan Sewak, 1949, p.209
Back to Jat Jan Sewak