Harlal Singh Pachar

From Jatland Wiki
Lance Naik Har Lal Singh Pachar, 3 Grenadiers

Harlal Singh Pachar (LNK) became martyr on 06.12.1971 during Indo-Pak war 1971 . He was from Hirna village, tehsil Fatehpur district Sikar, Rajasthan.

Unit – 15 Jat Regiment

लांस नायक हरलाल सिंह पचार

लांस नायक हरलाल सिंह पचार

2645646

यूनिट - 3 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन कैक्टस लिली

भारत-पाक युद्ध 1971

लांस नायक हरलाल सिंह राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर तहसील के हिरणा गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की 3 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 1971 में वह लांस नायक के पद पर सेवारत थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 6 दिसंबर 1971 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए लांस नायक हरलाल सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम"शहीद श्री हरलाल सिंह पचार राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हिरणा" किया गया है।

6 दिसंबर 2019 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ था।

चित्र गैलरी

स्रोत

रमेश शर्मा

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs