Hindu Koum

From Jatland Wiki
बेधङक का हवाई जहाज
लेखक
पृथ्वीसिंह बेधङक



हिन्दू कौम


बिना मेल के हिन्दू कौम तेरा ऊंट मटीला हो जागा

राम कृष्ण का खून जो बाकी वह सब ढीला हो जागा


तेरे बङों ने किसी वक्र यहॉं टूटे आईने जोङ दिये

सोलह सत्तरा बार पकङ मुहम्मद गौरी छोङ दिये

अहिंसा परमोधर्म का तू बिल्कुल कान मरोङ दिये

जिस कारण बर्बाद हुए उस जात पात को छोङ दिये


वर्ना गैरों के कब्जे में तेरा कुटुम्ब कबीला हो जागा


मिस्टर जिन्ना तेरे वतन को पकिस्तान बनाता है

अल्ल मशरकी बेलचे वो तुझको रोज़ दिखता है

फ़िर भी लालाजी का नौकर नूर मुहम्मद पाता है

मौका पङने पर वही सेठ के ऊपर छुरा चलाता है


इस हालत में थोङे दिन में मुहम्मद रसूल हो जागा


परिवर्तन होने वाला है जो जाति अब सोवैगी

अपनी नौका अपने हाथों अपने आप डुबोवैगी

जो कुछ तेरे घर में बाकी थोङे दिन में खोवैगी

एक दिन ऎसा आयेगा जब मूहं पकङ के रोवैगी


सेवा करना भीख मांगना तेरा वसीला हो जागा


बारह साल के बाद मरदम शुमारी आती है

आर्य जाति बुरी तरह से अपना नाम लिखाती है

कोई हिन्दू कोइ जैन वगैरा बुरी तरह बतलाती है

यही कारण है मार गैर को बुरी तरह से खाती है


पृथ्वीसिंह इस तरह तेरा निखार कैंसिल हो जागा



Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह

Back to बेधङक का हवाई जहाज


Back to Prithvi Singh Bedharak