Hirawari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Hirawari (हीरावाड़ी) is a village in Bhopalgarh tahsil in Jodhpur District in Rajasthan.

History

Hirawari Inscription of 1540

Sanskrit Text
"इति श्री विक्रमातीय साके १४४० संवत १५९७ व्रषे वदि १५ दिने रउवारे राजश्री मालदेवरा: राठड रावारा बावडी रा कमठण ऊधरता राजी श्री रिणमल राठवड गेत्ते (गोत्रे) तत पुत्र राजी अखैराज सूतन राजश्री पंचायण सूत न राजश्री जेताजी वावड रा कमट (ठा) ऊंधंता ।"
Hirawari Inscription of 1540[1]

हीरावाड़ी (जोधपुर) का लेख १५४० ई.

यह लेख राव मलदेव के समय का है. [2]ऐसी प्रसिद्धी है कि जब रावजी की सेना ने नागोर विजय किया उसके उपरान्त सेना ने इधर-उधर गांवों को लूटना आरंभ कर दिया. उस समय सेनापति जैता का मुकाम हीरावाड़ी नामक स्थान पर था. उसके प्रभाव के कारण वहां शान्ति बनी रही. इससे प्रभावित होकर वहां के प्रमुख लोगों ने सेनापति को १५००० रुपये की थैली भेंट की. इसका उपयोग एक बावली बनवाने में किया जो रजलानी गांव के निकट है. इस बावली में एक लेख लगाया गया जिसके पूर्व भाग मे १७ श्लोक हैं. इस लेख के कुछ अंश के बाक्स में हैं.

इस गद्यांश से उस समय की मिश्रित भाषा और राजवंश के क्रम का भी पता चलता है. इस अंश के आगे जैता के कुटुम्बियों के नाम दिये हैं. इससे यह भी पता चलता है कि उक्त बावली के बनवाने का कार्य वि.सं. १५९४ मार्गशीर्ष क्रिष्णा ५ रविवार को प्रारम्भ किया गया था. इसमें १२११११ फ़दिये खर्च हुये. (फ़दिया=दो आना)

External links

References

  1. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.165
  2. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ. 165