Ichhawar Banda
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ichhawar (इच्छावर) is an ancient historical village in Jaspura tahsil of Banda district in Uttar Pradesh.
Variants
Ichchhavara (इच्छावर) (जिला बांदा, उ.प्र.) (AS, p.78)
Origin
History
इच्छावर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...इच्छावर (AS, p.78) उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में स्थित था। इच्छावर से प्राप्त बुद्ध की मूर्ति पर एक ब्राह्मी-लेखा उत्कीर्ण है जिसमें 'गुप्त बंशोदित' श्री हरिदास की रानी महादेवी के दान का उल्लेख है। लिपि से यह अभिलेख ई. सन् के पूर्व का जान पड़ता है। इससे यह भी सूचित होता है कि गुप्तवंशीय छोटे-मोटे राजा उस समय भी वर्तमान थे। प्रसिद्ध गुप्त वंश के शासन काल का प्रारंभ 320 के लगभग हुआ था।