Ishukara

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ishukara (इषुकार) was a city in Kuru Janapada mentioned in Mahabharata.

Variants

Ishukara (इषुकार) (AS, p.83)

Origin

History

इषुकार

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... इषुकार (AS, p.83) जैन उत्तराध्ययन सूत्र[2] के अनुसार इषुकार कुरु जनपद में एक नगर था। इषुकार नाम के ही राजा का यहाँ शासन था। यहाँ कुरु के राजवंश की मुख्य शाखा के हस्तिनापुर से कौशांबी चले जाने के पश्चात् ऐसा जान पड़ता है कि इसी वंश के किसी छोटे-मोटे राजा ने राज्य स्थापित कर लिया होगा।[3]

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.83
  2. जैन उत्तराध्ययन सूत्र 41, 1
  3. पॉलिटिकल हिस्ट्री ऑफ़ एंशिएंट इंडिया, चतुर्थ संस्करण, पृ. 113