Ismailpur Chandpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Ismailpur Chandpur (इस्माइलपुर) is a Jat village in Chandpur tahsil of Bijnor district in Uttar Pradesh[1]

Location

Village - Ismailpur ( इस्माइलपुर), Tehsil - Chandpur, District - Bijnor Uttar Pradesh. Village code - 114090, Pincode 246725. आसपास के गांव- करल, हल्ला नगला, हातमपुर, नसीरपुर शेख, आबिदपुर, हैजारपुर कस्बा, सुल्तानपुर भिक्कन, हारपुर, दरबरा, बरखेड़ा उर्फ अज़ामनगर, जफरहुसैनपुर. गांव इस्माइलपुर चांदपुर से 6 किमी तथा बिजनौर से 45 किमी की दूरी पर स्थित है.

Jat gotras

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011 के अनुसार गांव इस्माइलपुर की जनसंख्या 2100 है जिसमें 1120 पुरुष व 980 महिला तथा 405 रिहायशी मकान हैं।

History

गांव में नंदलाल मन्दिर, शिव मन्दिर, पंचायत भवन (वर्ष 1928) बने हैं. गांव में 7 शुगर क्रेशर ( सल्फर क्रेशर) चलते हैं. डॉक्टर सहदेव बताते हैं कि उनके पूर्वज बुधवार गोत्र के लगभग 250 वर्ष पहले गांव सुनारी जिला रोहतक हरियाणा से आकर बसे थे. इससे पहले यहां इस्माइल और आबिद दो व्यक्ति रहते थे. इस्माइल के नाम पर इस्माइलपुर और आविद के नाम पर पास में ही आविदपुर गांव है. गांव में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, उनके पुत्र चौधरी अजीत सिंह और उनके पौत्र जयंत चौधरी के अतिरिक्त और भी कई राजनैतिक नेता भ्रमण कर चुके हैं. गांव में पहली ट्यूब वेल सन 1939 में लगी थी. पंचायत भवन सन 1928 में बना था.

Notable persons

  • डॉक्टर सहदेव सिंह
  • धर्मवीर सिंह - 2 बार पूर्व विधायक
  • तेजपाल सिंह - 2 बार पूर्व विधायक

External links

References


Back to Jat Villages