Issopur Teela
Issopur Teela (इस्सोपुर का टीला) is village in Kairana tahsil of Muzaffarnagar district in Uttar Pradesh
Location
Origin
The Founders
History
पानीपत के युद्ध में पंचायती उप सेनापति पंडित कानाराम ने यमुना नदी के ऊंचे इस्सोपुर के टीले पर अपनी सेना-चौकी स्थापित की थी. जहां से पानीपत का सारा युद्ध-क्षेत्र स्पष्ट दिखाई देता था. 20,000 पंचायती पैदल मल्ल तथा 2000 घुड़सवार मराठा सेना के साथ पानीपत के पास कुंजपुरा के मैदान में लड़े थे. 1000 मल्ल अपनी तथा मराठा सेना को इसी टीले से 3 मार्गों से भोजन सामग्री पहुंचाते थे. यह टीला संस्कृत भाषा, देश-प्रेम, सैनिक शिक्षा का प्राचीन स्थल है. भाऊ ने पंचायत के तीनों सेनापतियों तथा सैनिकों का बहुत आदर किया और यमुना नदी के जल में प्रवेश कर स्वदेश-रक्षा करने हेतु प्रतिज्ञा की. कुंजपुरा के मैदान में शत्रु की सेना पर जनवरी मास में जोरदार धावा बोल दिया. दोनों और की सेनाओं में घमासान युद्ध हुआ. दोपहर तक अफ़गानों के 50 सरदार और 50000 सैनिक मार दिए. दोपहर के बाद भाऊ के तोपखानों तथा घुड़सवारों का सेनापति इब्राहिम गार्दी घायल हुआ पकड़ा गया. फिर भाऊ के भतीजे विश्वासराव के हाथी के हौदे में तोप का गोला गिरा और हौदा खाली रह गया. यह सुनकर भाऊ वहां पहुंचा. इतने में अफ़गानों ने भाऊ के मरने की झूठी खबर फैला दी, जिसे सुनकर मराठों का साहस टूट गया. विश्वास राव के मरने तथा सेना के पैर उखड़ने पर भाऊ घोड़े पर सवार कुछ सैनिकों के संरक्षण में युद्ध से पलायन कर गया. इस युद्ध में 4000 पंचायती मल्ल भी बलिदान हुए.
Jat Gotras
Jat Monuments
Population
Notable Persons
External Links
References
Back to Jat Villages