Jaiwantpur

From Jatland Wiki
Location of villages in Ujjain tahsil

Jaiwantpur (जयवंतपुर) is a village in Ujjain tahsil of Ujjain district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Jaiwantpur ,Tahsil / District - Ujjain M.P. गांव का नाम : जयवंतपुर, ग्राम पंचायत: जयवंतपुर, तहसील व जिला : उज्जैन म.प्र. जयवंतपुर उज्जैन-मक्सी रोड पर उज्जैन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है । इस गांव की आबादी लगभग 1526 और मकान 299 है । आसपास के गांव - पिंगलेश्वर , हरसोदन , करनोदिया ,केसोनी , दुदारसी , मानपुर ,धतरवाड़ा , चक जयरामपुर , जवासिया कुमार ,मोलाखेड़ी , बांसखेड़ी खालसा


Jat Gotras

History

यहां पर जाटों के 10 घर हैं जो ढाका, कुड़कुड़िया और गढ़वार गौत्र के परिवार के हैं । इस गांव में एक प्राचीन राम मंदिर है । यहां पर डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) एवं कैन गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल है । उज्जैन से लगा होने के कारण इस क्षेत्र के लोग उज्जैन में छोटा-मोटा व्यापार भी करते हैं । दूध का धंधा भी प्रमुख है ।

Notable persons

गांव के प्रमुख व्यक्ति -

1.श्रीमती प्रेम बाई जाट पत्नि स्व. श्री नंदकिशोर जी जाट, पूर्व सरपंच ,

2. श्री मनोज जाट, विद्युत विभाग में सर्विस ,

3 . श्रीमती राधा जाट

4. श्री शक्ति सिंह ,

5. श्री विनोद सिंह,

6. श्री संदीप सिंह,

7. श्री रामचंद्र जी जाट ,

8. श्री रमेश चंद्र जी जाट,

9. श्री ओमप्रकाश जाट ,

10. श्री गोविंद वर्मा, लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग में सर्विस

11. श्री अशोक जाट, कृषक,

12. श्री मुकेश जाट ,कृषक

Gallery

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

External links

References


Back to Jat Villages