Jajan Patti
Jajan Patti (जाजन पट्टी) is a part of the village Magorra in Mathura tahsil in Mathura district in Uttar Pradesh. There is a railway station of this name.
Location
कभी कभी जाजन पट्टी को जाजम पट्टी भी बोल दिया जाता है। दोनों एक ही है।
Origin
Jajan Singh Kuntal is founder of this village was Kuntal (Tomar) Gotra ruler of Mathura.
The Founders
Jat Gotras
History
जाजन सिंह द्वारा मंदिर निर्माण का इतिहास
जब जाजनसिंह मगोर्रा गढ़ के शासक थे उस समय दिल्ली पर इनके ही रक्त भाई विजयपाल तोमर का शासन था। मोहम्मद ग़ज़नवी ने सन 1017 ई. में मथुरा पर हमला किया था।उस समय इस क्षेत्र पर तोमरो के प्रतिनिधि यदुवंशी जाट राजा कुलीचंद हगा का शासन था। कुलीचंद की मृत्यु के बाद मथुरा में कृष्ण के मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था। ग़ज़नवी के साथ आये इतिहासकार अलबरूनी ने भगवान श्रीकृष्ण और मथुरा, दिल्ली के राजा को जाट लिखा है। कुलीचंद के वंशज बिसावर ग्राम में निवास करते है उनके किले के अवशेष आज भी बिसावर में मौजूद हैं।
ग़ज़नवी के समय दिल्ली के राजा जयपाल देव तोमर (सुलक्षणपाल तोमर के भाई) थे। दिल्ली के जाट राजा विजयपाल के समय में जाट शासक जाजन सिंह तोमर (कुंतल) ने 1150 ईस्वी में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का भव्य निर्माण करवाया था। स्थानीय इतिहासकारो ने राजा जाजन सिंह को जण्ण और जज्ज नाम से भी सम्बोधित किया गया है। इनके वंशज आज जाजन पट्टी , नगला झींगा, नगला कटैलिया में निवास करते है।
खुदाई में मिले संस्कृत के एक शिलालेख से भी जाजन सिंह (जज्ज) के मंदिर बनाने का पता चलता है। शिलालेख के अनुसार मंदिर के व्यय के लिए दो मकान, छः दूकान और एक वाटिका भी दान दी गई दिल्ली के राजा के परामर्श से 14 व्यक्तियों का एक समूह बनाया गया जिसके प्रधान जाजन सिंह था।
वर्तमान में राजा जाजनसिंह के नाम पर जाजन पट्टी रेलवे स्टेशन है। जिसका चित्र नीचे गैलरी में दिया गया है।
Population
Notable Persons
Gallery
-
इस मराठी अभिलेख में जाट शासक जाजन सिंह जी का नाम उललेखनीय है ।
External Links
References
Back to Jat Villages