Jandli Khurd

From Jatland Wiki
Jandli on Map of Fatehabad district

Jandli Khurd (जांडली खुर्द) is a village in Fatehabad tahsil and district in Haryana.

Location

Jat Gotras

History

Population

(Data as per Census-2011 figures)

Total Population Male Population Female Population
4670 2472 2198

Notable persons

Unit:9 Horse Regiment (Armed Corps).
आजाद कवि चौधरी मुंशीराम जांडली (पुनिया)
  • Chaudhari Munshi Ram Punia - आजाद कवि चौधरी मुंशीराम जांडली जी पुनिया गौत्र के जाट थे. आप फतेहाबाद जिले के जांडली (छोटी जांडली) गाँव से थे. आप 2 भाई थे. ये दोनों भाइयो मे छोटे थे. बड़े भाई का नाम चौधरी शेयौलीराम पुनिया था. चौधरी मुंशीराम जांडली जी का जन्म 26/3/1918 मे हुआ था और मृत्यु 20/01/1950 मे टीबी होने से हुई थी. इनके 2 विवाह हुए थे. इनकी पहली पत्नी का नाम श्रीमती रजनी देवी था. रजनी देवी जी से चौधरी मुंशीराम जी कोई संतान नहीं थी. जानकारी के अनुसार रजनी देवी जी का देहांत जापे की अवस्था मे ही हो गया था. चौधरी मुंशीराम जी का दूसरा विवाह किरमारा गाँव की सुठिया देवी जी के साथ हुआ था. दूसरी पत्नी से एक बेटी हुई जिसका देहांत बाल अवस्था मे ही हो गया था. इसके बाद इन्हे कोई संतान नहीं हुई. इनकी 12 पुस्तको मे से 4 प्रकाशित हुई थी और बाकि नहीं हो पायी. इनके गाँव मे एक कमेटी हैं जिनके पास ये चारो पुस्तक हैं. ये चारो पुस्तक इनके देहांत के बाद 1951-52 मे इनके परिवार वालो के प्रयासों से प्रकाशित हुई थी. जानकारी के अनुसार, ये भूरे रंग के गठिले शरीर के ओस्त हाइट 5'8-5'9 फुट के थे. इनके गुरु का नाम श्री हरिचंदनाथ जी हैं और इनके गुरु पेशे से देसी वैध थे. श्री हरिचंदनाथ जी का जन्म 1903 मे हुआ था और मृत्यु 1991 मे हुई थी. श्री हरिचंदनाथ जी की कोई संतान नहीं थी. लेकिन इनके सगे भाई का परिवार आज भी जांडली गाँव मे रहता हैं. आजाद कवि चौधरी मुंशीराम जांडली जी कक्षा 4 तक की ही पढ़ाई कर सके थे और ये शिक्षा इन्होने नजदीक की गाँव नहला गाँव से प्राप्त की थी और कुछ कहते हैं की अपने ही गांव के बाबा पंचगिरी धाम मे हुई. आप हिंदी और उर्दू अच्छे से लिखना, पढ़ना और बोलना जानते थे. आपके बड़े भाई का परिवार आज भी जांडली गाँव मे रहता हैं. इनके पिता जी का नाम चौधरी धारीराम पुनिया और इनकी माता जी का नाम श्रीमती शांति देवी जी था. (Source - Jat king's Post on Facebook 23.1.2025)

External links

References


Back to Jat Villages