Jasbir Singh Rathi

From Jatland Wiki
Lance Naik Jasbir Singh Rathi , 2 Rajputana Rifles

Jasbir Singh Rathi (d:12.6.1999) is Martyr of Kargil War from Haryana. He became martyr on 12.6.1999 during Operation Vijay in Kargil War. He was from village Sisar Khas in Maham tehsil of Rohtak district in Haryana.

लांस नायक जसबीर सिंह राठी

लांस नायक जसबीर सिंह राठी

वीरांगना - श्रीमती सुनीता देवी

यूनिट - राजपुताना राइफल्स (तोलोलिंग पलटन)

तोलोलिंग की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

लांस नायक जसबीर सिंह का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के महम तहसील के सीसर खास गांव में श्री सूरजमल राठी के घर में हुआ था। अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 राजरिफ बटालियन में नियुक्त किया गया था।

ऑपरेशन विजय में, 12/13 जून 1999 की मध्य रात्रि को 2 राजरिफ की चार्ली कंपनी ने जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में हजारों फुट ऊंची, तोपखाने व स्वचालित हथियारों से सुसज्जित सुदृढ़, किलेबंद बंकरों से सुरक्षित शत्रु के कब्जे वाली तोलोलिंग पहाड़ी पर भीषण आक्रमण किया। लांस नायक जसबीर सिंह भी इस आक्रमणकारी कंपनी के सदस्य थे। इस भीषण लड़ाई में, अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता लड़ते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

स्रोत

Gallery

External links

References


Back to The Martyrs