Jassia

From Jatland Wiki
(Redirected from Jasiya)

Jassia (जसैया) is a medium-sized village of Hooda Khap in tahsil and district Rohtak, Haryana.

Location

Jat Gotras

History

छोटूराम धाम जसिया में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

आज 1 दिसंबर 2024 (रविवार) को छोटूराम धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर, दीनबंधु चौधरी छोटूराम जयंती और भारत रत्न राजा महेंद्र प्रताप सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में छोटूराम धाम जसिया, रोहतक में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे संस्थापक चेयरमैन चौधरी यशपाल मलिक ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा, "आपकी विशाल उपस्थिति समाज की एकजुटता को दर्शाती है। छोटूराम धाम के निर्माण में इसी प्रकार सहयोग देकर समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण के हमारे लक्ष्य को साकार करें। यह धाम समाज में बदलाव लाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।" उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक नेताओं को एक मंच पर आने का आह्वान किया और सरकार से जाट समाज की लंबित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की अपील की।

वर्तमान चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह कड़ौदा ने बताया कि छोटूराम धाम में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 100% स्कॉलरशिप देकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य कोर्स की विश्वस्तरीय कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा, "धाम में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मीडिया संस्थान, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, म्यूजियम, शोध संस्थान और ऑडिटोरियम सहित अनेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।" आगामी महीने से स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत होने जा रही है, और 600 बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके लिए देश विदेश से लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने घोषणा की कि "हर जिले और हल्के में दौरा कर प्रबुद्ध लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा और 36 बिरादरी के भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा।"

महासचिव विंग कमांडर महेंद्र सिंह मलिक ने धाम की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा, "आपके सहयोग से हम समाज को उन्नति की राह पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। छोटूराम धाम को दुनिया भर के जाट समाज की आस्था का केंद्र बनाया जाएगा। "स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक कोर्स Ruhil Future Technology जो एक कैनेडियन कंपनी है के collaboration से शुरू किए जाएंगे, जिनसे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने समाज से अपील की कि "आप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए छोटूराम धाम भेजें और उनके उत्कृष्ट परिणाम देखें।"

प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगाराम श्योराण,जिला अध्यक्षों ओर अन्य पदाधिकारियों ने भी समाज की एकजुटता और धाम की योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा किए।

राष्ट्रीय महासचिव रोहताश हुड्डा ने समाज के समक्ष निम्नलिखित प्रस्ताव रखे जिनको सर्वसहमति से पास किया गया।

1. दीनबंधु चौधरी छोटूराम को भारत रत्न दिया जाए

2. भाखड़ा नांगल बांध का नाम दीनबंधु चौधरी छोटूराम के नाम से रखा जाए

3. SBC की रुकी हुई भर्तीयो पर जॉइनिंग दी जाए

4. 19 मार्च 2017 को सरकार और समिति के बीच जो समझौता हुआ था उसको सरकार पूरा करें।

5. समगोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाए और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव किया जाए

इस दौरान पर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह (पूर्व इस्पात मंत्री भारत सरकार), आम आदमी पार्टी के विधायक श्री वीरेंद्र कादयान (दिल्ली कैंट), श्री रणधीर सिंह पणिहार (विधायक नलवा), श्री राजपाल निठारी, दादा बलजीत मलिक (मलिक खाप प्रधान), भीम सिंह (जाटू खाप प्रधान, लक्ष्मी नारायण गोरा (डायरेक्टर तेजाजी कल्याण बोर्ड), सतीश नांदल (भाजपा नेता), विदेश से श्री अंशुल रूहिल (RFT के मालिक), दीपक फोगट (ब्रांड एंबेसडर), सुधीर टोकस, उमेश कुमार मैनेजर), श्रीमती प्रेमलता और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

इसके मौके पर कार्यकारणी से सुमेर गहलोत (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), आजाद लठवाल (राष्ट्रीय महासचिव), श्री नफे सिंह मान (जिला प्रधान करनाल), हरज्ञान मलिक (जिला प्रधान सोनीपत), श्री रमेश कुंडू (जिला प्रधान रोहतक), प्रेम किशन गहलोत (जिला अध्यक्ष गुड़गांव), रामकरण दलाल (कोषाध्यक्ष), प्रधान दयानन्द देसवाल (जाट सभा नांगलोई), सुदेश मलिक (महिला प्रदेश अध्यक्ष), आशीष फौजदार (युवा प्रदेश अध्यक्ष), राजकुमार मलिक (जिला प्रधान पानीपत), जयभगवान डबास (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष), बलदेव राठी (प्रधान कुरूक्षेत्र), गोल्डी मान (प्रधान अंबाला), बलवान सुंडा (हिसार जिला प्रधान), श्री सत्य प्रकाश गुलिया (जिला प्रधान झज्जर) एवं सभी जिलों के अध्यक्ष, कार्यकारिणियां पदाधिकारी और संगठन के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में दिन रात परिश्रम किया।

Notable persons


Population

External Links

- OurvillageIndia.org - Jassia

References


Back to : Jat Villages