Jasvir Singh Siwach

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Jasvir Singh Siwach

Jasvir Singh Siwach (Rifleman) (15.06.1978 - 28.06.1999) was from village Saiman in tahsil Meham of Rohtak district in Haryana. He became Martyr of Kargil war on 28 June 1999. Unit-2 Rajputana Rifles.

राइफलमैन जसवीर सिंह सिवाच

राइफलमैन जसवीर सिंह सिवाच

15-06-1978 - 28-06-1999

यूनिट - 2 राजपुताना राइफल्स (तोलोलिंग पलटन)

थ्री पिंपल की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

राइफलमैन जसवीर सिंह उपनाम तेजवीर पहलवान का जन्म रोहतक जिले के महम तहसील के सैमाण गांव में श्री बलबीर सिंह सिवाच एवं श्रीमती इंद्रावती देवी के परिवार में हुआ था। गांव के विद्यालय से 10 वीं तक शिक्षा पूर्ण करके 27 जुलाई 1998 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 राजरिफ बटालियन में नियुक्त किया गया था।

ऑपरेशन विजय में 28-29 जून 1999 की रात 2 राजरिफ बटालियन की डेल्टा कंपनी को द्रास सेक्टर में हजारों फीट ऊंची, उबड़खाबड़, कठिन व दुर्गम चढ़ाई की, तोपखाने व स्वचालित हथियारों से सुसज्जित किलेबंद 3 पिंपल चोटियों में सबसे ऊंची KNOLL हिल पर कब्जा करने का आदेश दिया गया। इस भीषण लड़ाई में 28 जून 1999 को, अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से लड़ते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs