Jayanti Kshetra

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Jayanti Kshetra (जयंती क्षेत्र) is ancient name of a village called Vanoshila (वनोशिला situated on the banks of Wardha River. This village is known for Madhu and Kaitabha demons who were killed by Vishnu.

Origin

Variants

  • Jayantikshetra (जयंती क्षेत्र) (महा.) (AS, p.356)
  • Vanoshila वनोशिला दे. जयंतीक्षेत्र (AS, p.832)

History

जयंती क्षेत्

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जयंती क्षेत्र (AS, p.356) महाराष्ट्र में स्थित एक प्राचीन ग्राम है। हुबली से प्राय: 70 मील (लगभग 112 कि.मी.) की दूरी पर वनोशिला ग्राम को ही प्राचीन जयन्ती क्षेत्र कहा जाता है। यह क्षेत्र वरदा नदी (=वर्धा नदी) के तट पर स्थित है। पौराणिक आख्यान के अनुसार मधु कैटभ नामक दैत्यों ने यहाँ तप किया था। उपर्युक्त दोनों दैत्यों के नाम से प्रसिद्ध एक मंदिर भी इस ग्राम के निकट है। मधु कैटभ का वध भगवान विष्णु के हाथों हुआ था।

In Mahabharata

Udyoga Parva/Mahabharata Book V Chapter 128 mentions that While floating on the vast deep, he (Vishnu) slew Madhu and Kaitabha, and in another birth he slew Hayagriva (Horse-necked). [2]

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.356
  2. एकार्णवे शयानेन हतौ तौ मधुकैटभौ, जन्मान्तरम उपागम्य हयग्रीवस तथा हतः (V.128.49)