Jayendra Singh Rana

From Jatland Wiki
Jayendra Singh Rana

Jayendra Singh Rana (Baswan) (born:07.04.1964) is a social worker in the field of eco-tourism, environmental protection and encouraging organic farming. Earlier he has served in Border Security Force of India. He is from village Udaipur near Morar in Gwalior district of Madhya Pradesh.

जयेंद्र सिंह राणा

नाम - जयेंद्र सिंह राणा

पिता जी - स्व.श्री ठा.बालाराम सिंह (मुखिया)

माता जी - श्रीमती बैकुंठी बाई जी

भाई - 6 भाई (स्व. श्री भंवर सिंह, श्री अजमेर सिंह राणा,पूर्व सरपंच, स्व. श्री महेंद्र सिंह, श्री उल्फत सिंह, डॉ. रूप सिंह, जयेंद्र सिंह राणा )

संतान - दो पुत्र (दुष्यंत प्रताप सिंह राणा, आई आई टी इंदौर में सेवारत, गौरव सिंह राणा, असिस्टेंट प्रोफेसर, एस आर आर सी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में सेवारत)

गोत्र - बासवान

जन्म दिनांक - 7 अप्रैल 1964

शिक्षा - बी ए पास

सेवा - 1984 सीमा सुरक्षा बल में सेवा शुरू की ।

बेसिक प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्कालीन गृह मंत्री जी द्वारा सम्मानित ।

1991 से 2001 SPG/ Delhi Police में कार्यरत हो कर भारत के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में सेवा करने का सौभाग्य मिला ।

सर्व प्रथम भारतरत्न स्व. श्री पी. वी. नरसिंहमाराव जी, भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेई जी, श्री एच. डी. देवगौड़ा जी, स्व.श्री इंद्रकुमार गुजराल जी, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की सुरक्षा में सेवा की ।

1999 से 2001 तक दिल्ली पुलिस में पूर्व प्रधानमंत्री विंग में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

2001 से 2018 तक पटियाला राज घराना में प्रोटोकॉल/सुरक्षा अधिकारी से सेवा करने का सौभाग्य मिला ।

2010 कामनवेल्थ गेम्स दिल्ली में , 2019 से राष्ट्रीय अध्यक्ष कंफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन, (BSF, CRPF, ITBP, SSB,CISF), पैरामिलिट्री जवानों के कल्याणकारी मुद्दों को लेकर केंद्रीय सरकार /राज्य सरकारों से वेलफेयर के लिए अनवरत प्रयास जारी हैं ।

उपरोक्त मुद्दों को लेकर भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय तक गुहार लगाई है, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय तक ज्ञापन सौंपे गए हैं ।

नीम-शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर में इको टूरिज्म

2022 से नीम-शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर में इको टूरिज्म, ओर्गानिक खेती को बढावा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

नीम-शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर को शानदार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। जिसमें स्थानीय प्रशासन का सहयोग लगातार मिल रहा हैं। नीम - शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर का विकास तत्कालीन सरपंच श्री अजमेर सिंह राणा जी के प्रयास से 2012 से उनके कार्यकाल में सराहनीय कार्य रहा हैं जो कि जिले में चर्चा का विषय रहा हैं । आपको बताते हुए हर्ष हो रहा हैं कि नीम -शीशम पर्वत पर लवासा अकादमी मंसूरी से प्रशिक्षु आईएएस 7 जनवरी 2024 भ्रमण हेतु आए है । 3 अगस्त 2024 को प्रधान जिला मुख्य न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में जिले के सभी माननीय न्यायाधीश गणों ने वृक्षारोपण करते हुए, साफ सफाई, प्लास्टिक फ्री की बहुत प्रशंसा की।

नीम-शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर में किये गए कार्यों के चित्र यहाँ देखें - Udaipur Gwalior

Contact

जयेंद्र सिंह राणा, Mob: 9868068211, Email - jayendrasinghranaspg@gmail.com

Gallery

External links

References

Back to The Social Workers