Jee Sukh Ram Sihag

From Jatland Wiki

Ch. Jee Sukh Ram Sihag (चौधरी जी सुखरामजी) of village Chautala in Sirsa district (Haryana) was the eldest cousin of Chaudhary Devi Lal, former Deputy Prime Minister of India. They decended from a common grandfather.

Zamindar of Haryana

Ch. Jee Sukh Ram ji was one of the biggest Zamindars of Haryana in the pre-zamindari abolition days, having escaped bifurcation of land-holdings on his side through inheritance.

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....चौटाला (हिसार) - [ p.165]: चौटाला (हिसार) संगरिया विद्यालय से यह गाँव दो-ढाई कोस के फासले पर है। यहां कई जाट घर काफी मशहूर हैं। इनमें चौधरी शिव करण सिंह, बल्लू रामजी चौधरी, चौधरी मलू राम, सरदारा राम सारण, चौधरी ख्याली राम, मनीराम, चौधरी जी सुखरामजी और हरिराम पूर्णमल जी आदि ने जाट स्कूल संगरिया के प्राणों की बड़ी सावधानी से अपने नेक कमाई के पैसे से सहायता कर के बीकानेर के जाटों के उत्साह को जिंदा रखा है।

इस गांव में सहारण, सिहाग, और गोदारा जाट ज्यादा आबाद हैं।

चौधरी शिव करणसिंह चौटाला यहाँ के नेता लोगों में अपना प्रभुत्व रखते हैं। |चौधरी सरदारा राम जी अन्य आदमी हैं। इन सभी लोगों ने बीकानेर निवासी कृतज्ञ हैं। यहां पर चौधरी साहबराम जी कांग्रेसी नेताओं में गिने जाते हैं।

External links

References


Back to Jat Jan Sewak