Jesa Ram Dhayal
Jesa Ram Dhayal (जैसाराम धायल) is Physical Teacher from Doongeron Ka Tala Village in Barmer tahsil of Barmer district in Rajasthan, who was awarded with Presidents award of Best teacher for year-2014. (Bhaskar, Jaipur, 3.8.2015)
12 साल से बेटियां लगातार नेशनल चैंपियन
संदर्भ - Bhaskar,Jaipur,3.8.2015
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में एक गांव ऐसा है, जहां की बेटियां पिछले 12 साल से लगातार खेल में चैंपियन बन रही है। दस साल तक लगातार खो-खो में नेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया और पिछले तीन साल से सॉफ्टबॉल में बाजी मार रही है।
राष्ट्रपति राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुके शारीरिक शिक्षक के मार्गदर्शन से यह सबकुछ संभव हो पाया है। इतना ही नहीं स्कूल में बेटों से तो बेटियों की संख्या है। गांव में कोई भी बेटी अनपढ़ नहीं है। वर्ष 2002 में शारीरिक शिक्षक जैसाराम धायल ने स्कूल में खो-खो के खेल की शुरूआत की थी, उस समय राज्य स्तर पर प्रथम रही।
वहीं 3 प्रतिभागियों का नेशनल लेवल पर चयन हुआ। इसके बाद तो टीम लगातार चैंपियन बन रही है। अब तक 150 से ज्यादा बालिकाएं राज्य स्तर पर खेल चुकी है, वहीं 30 से ज्यादा बेटियां ने नेशनल लेवल पर अपना प्रतिनिधित्व किया है। समय के साथ खेलकूद भी बदलाव किया है। 2002 से 2011 तक लगतार खो-खो की टीम राज्य नेशनल लेवल पर विजयी रही।
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए शिक्षक
डूगेरो के तला के शारीरिक शिक्षक जैसाराम धायल की मेहनत से खेलकूद में बेटियां लगातार राज्य नेशनल लेवल पर विजेता बन रही है। वर्ष 2013 में शिक्षक दिवस पर तत्कालीन राज्यपाल माग्रेट अल्वा वर्ष 2014 के शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शारीरिक शिक्षक जैसाराम धायक को बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया।
गांव की हर बेटी शिक्षित
बीस साल पहले गांव वालों के बनाए नियमों ने बाड़मेर जिले से 25 किलोमीटर दूर डूगेरो का तला गांव की बेटियों की तकदीर संवार दी है। यह ऐसा गांव है जहां घर की बेटी को स्कूल नहीं भेजने पर परिजन पर पैनल्टी लगाई जाती है। नतीजन आज हर घर की बेटी पढ़ी-लिखी और शिक्षित है। 25-30 साल पहले यहां की कोई महिला पढ़ी-लिखी नहीं थी, लेकिन आज गांव की तस्वीर बदली नजर आती है।