Jijhik

From Jatland Wiki
(Redirected from Jijhika)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Jijhik (जिझिक) is a village in Muzaffarpur district of Bihar. It is the place where Vardhamāna Mahavira is believed to have attained Kevala Jnana (omniscience).

Origin

Variants

History

जिझिक

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जिझिक (AS, p.366) बिहार का एक ऐतिहासिक ग्राम है। प्राचीन जैन ग्रंथों के अनुसार तीर्थंकर वर्धमान महावीर को 'अन्तर्ज्ञान' अथवा 'कैवल्य' की प्राप्ति इसी स्थान पर हुई थी। इस ग्राम की जैन धर्म में बहुत महत्ता है। 'आचारांगसूत्र' के वर्णन के अनुसार 'तेरहवें वर्ष में ग्रीष्म ऋतु के दूसरे मास के चौथे पक्ष में, वैशाख शुक्ल दशमी के दिन, जबकि छाया पूर्व की ओर फिर गई थी और पहला जागरण समाप्त हो गया था अर्थात् सुव्रत के दिन, विजय मुहूर्त में, ऋजुपालिका नदी के तट पर जिझिक ग्राम के बाहर, एक पुराने मंदिर के निकट, एक सामान्य गृहस्थ के खेत में शालवृक्ष के नीचे, जिस समय चन्द्रमा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में था, दोनों एड़ियों को मिला कर बैठे हुए, धूप में ढाई दिन तक निर्जल व्रत करके, गंभीर ध्यान में मग्न रहकर, उसने सर्वोच्च ज्ञान अर्थात् कैवल्य को प्राप्त किया, जो अपरिचित, प्रधान, अंकुरित, पूरा और सम्पूर्ण है।' इस प्रकार जिझिक की महत्ता जैनों के लिए वही है, जो बोधगया की बौद्धों के लिए। यह ग्राम वैशाली, मुजफ्फरपुर ज़िला, बिहार के निकट स्थित था।

External links

References