Joginder Singh Solanki

Joginder Singh Solanki, from Mahoo Ibrahimpur, Hindaun, Karauli, Rajasthan, became martyr on 2.5.2020 in grenade Blast in Tangdhar, Jammu and Kashmir. He was in 17 Jat Regiment.
जीवन परिचय
राजस्थान के करौली जिले में हिण्डौन उपखंड के महू इब्राहिमपुर गांव निवासी जोगिंदर सिंह सोलंकी जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गया. मृतक जवान जोगिंदर सिंह सोलंकी महू गांव निवासी पूर्व सैनिक सुरेश जाट के पुत्र जोगिंदर सिंह सेना की जाट बटालियन में जम्मू कश्मीर के तंगधार में तैनात था.
जोगिंदर सिंह सोलंकी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के तंगधार में ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद (Martyr) हो गए. शनिवार को हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में जोगिंदर सिंह समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. शहीद के पार्थिव शरीर को रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. महू इब्राहिमपुर निवासी सुरेश जाट के सुपुत्र जोगिंदर सिंह जनवरी 2004 में सेना भर्ती हुए थे.
शहीद जवान के हैं दो बेटे: जोगिंदर की वर्ष 2000 में बाई जट्ट गांव की निवासी सविता के साथ शादी हुई थी. जोगिंदर सिंह के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा नवीन कुमार 15 वर्ष और प्रवीण कुमार 12 वर्ष का है. रविवार को शहीद जोगिंदर की पार्थिव देह को पहले जयपुर लाया गया. उसके बाद उसे उनके पैतृक गांव महू ले जाया जाएगा. यहां शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
पारिवारिक परिचय
- पिता: पूर्व सैनिक सुरेश जाट
- माता:
- पत्नी: जट्ट गांव की निवासी सविता
- पुत्र: नवीन कुमार 15 वर्ष और प्रवीण कुमार 12 वर्ष
शिक्षा
सेना में चयन
देशसेवा में बलिदान

शनिवार को जम्मू कश्मीर के तंगधार जिले में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए महूइब्राहिमपुर के सपूत जोगेन्द्र सिंह का पैतृक गांव में रविवार की शाम बारिश के बीच सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व सैनिक सुरेश सिंह के पुत्र शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी सेना की जाट बटालियन में जम्मू कश्मीर के तंगधार में तैनात थे। जो कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार में आतंकियों की ओर से किए गए ग्रेनेड ब्लास्ट में डयूटी के दौरान शहीद हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर पूरे गांव में शोक छाने के साथ परिजनों में रुदन मच गया। रविवार को शाम पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो हर किसी के आंखें नम हो गई। इस दौरान बारिश का दौर शुरु हो गया, जब बारिश हल्की हुई तो शहीद के शव को मुखाग्नि दी गई। भरतपुर से आई सेना की टुकडियों ने हवा में फायर कर सलामी दी। इससे पहले सांसद के अलावा कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव, एसपी अनिल बेनीवाल, करौली विधायक लाखनसिंह, हिंडौन एसडीएम, डीएसपी सहित आसपास थानों की पुलिस के जवान मौजूद रहे। जिन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए। विशेष विमान से जयपुर व ट्रक से पैतृक गांव लाया गया पार्थिक शरीर जोगिंदर सिंह का शव विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे लाया गया था। हवाई अड्डे पर जाट रेजीमेंट की टुकड़ी ने विशेष सम्मान दिया। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। सलामी टुकड़ी के बाद सेना के अफसरों ने एक-एक कर शहीद को सलामी दी। अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शव को सेना के ट्रक से रवाना किया गया। जोगिंदर के पार्थिव शहर को लेकर सेना का ट्रक महूइब्राहिमपुर पहुंचा तो ग्रामीणों ने जोगिंदर अमर रहे के नारे लगाए। जोगिंदर सोलंकी के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र नवीन कुमार(15) और प्रवीण कुमार( 12 ) का है (शहीद जोगिंदर की शादी वर्ष 2000 में बाई जट्ट गांव निवसी सविता के साथ हुई थी। शहीद जोगिंदर सोलंकी की सेना में पोस्टिंग जनवरी 2004 में हुई थी।[1]
External links
References
Back to The Martyrs