Kailash Choudhary

From Jatland Wiki
Kailash Choudhary receiving best farmer Award on 27.12.2016

Kailash Choudhary (Dhua) - From Kiratpura Kotputli , Jaipur, Rajasthan is a Progressive and Innovative Farmer.

His activities

Awards

  • Business Rankers Award 2016 given by Rameshwar Lal Dudi leader opposition of Rajasthan assembly at Ramada hotel Jaipur on 16-Dec-2016.
  • Recieved award and certificate from Venkaiah Naidu and Hon'ble CM Vasundhara Raje.

जैविक खेती के आइकॉन

जयपुर के कोटपुतली तहसील के कीरतपुरा गांव के 71 वर्षीय किसान कैलाश चौधरी जैविक खेती के आइकॉन माने जाते हैं। केवल 60 पेड़ों से शुरू हुई उनकी आंवले की खेती आज करोड़ों की कमाई का जरिया बन चुकी है। उन्होंने ना केवल खुद को समृद्ध बनाया, बल्कि 5000 से ज्यादा किसानों को जैविक खेती और मार्केटिंग की मुफ्त ट्रेनिंग भी दी। कैलाश ने मार्केटिंग के नए तरीकों से किसानों को मंडियों के बिचौलियों से बचाया और खुद उत्पाद बेचना सिखाया। उनकी कोशिशों से गांव में हरित क्रांति आई। अब उनका फोकस जैविक खेती और प्रोसेसिंग पर है, जिससे सैकड़ों किसानों की आय बढ़ी है। [1]

मंजू चौधरी

मंजू चौधरी

किसान की बेटी बनी भारतीय सेना में कप्तान, किया क्षेत्र व समाज का नाम रोशन कोटपूतली। आम तौर पर रक्षा सेवाओं में क्षेत्र के सपूत ही शामिल होकर गौरवान्वित करते आए हैं। लेकिन अब बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर अपनी मौजूदगी हर क्षेत्र में दर्ज करवा रही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोटपूतली के ग्राम किरतपुरा निवासी मंजू चौधरी ने, जो ना केवल भारतीय सेना में शामिल हुई। बल्कि कप्तान के पद तक पहुँचकर क्षेत्र व समाज का नाम रोशन किया है। मंजू के पिता गिरधारी चौधरी एक साधारण किसान हैं। जबकि उनके ताऊजी कैलाश चौधरी क्षेत्र के मशहूर प्रगतिशील कृषक कैलाश चौधरी है। जो कृषि के क्षेत्र में अपनी रिसर्च के लिए जाने जाते हैं। साथ ही कई बार राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषि शोध कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न सम्मान भी पा चुके हैं। चौधरी ने बताया की मंजू की शुरू से देश सेवा में जाने की रुचि को देखते हुए परिजनों ने उनका उत्साहवर्धन किया। मंजू वर्तमान में भारतीय सेना की मेडिकल कोर में तैनात हैं। जिनका हाल ही में कप्तान (एम एन एस) के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि मंजू की सफलता पर पुरे परिवार व ग्राम किरतपुरा के ग्रामीणों को

Contact details

Gallery

External links

References


Back to The Innovators