Kalegaon
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kalegaon (कालेगांव) is a village in Beed district of Maharashtra.
Origin
Variants
History
कालेगांव (महाराष्ट्र)
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कालेगांव (महाराष्ट्र) (AS, p.183) नवासा से 20 मील उत्तर पूर्व की ओर एक गांव है जो गोदावरी के तट पर स्थित है. हाल ही में यादव नरेश महादेव के ताम्रपट यहां से कुछ दूर पर [p.184]: प्राप्त हुए थे. ये विशेष रूप से तैयार किए गए पत्थर के संदूक में बंध थे. प्राप्ति स्थान के निकट पत्थर और मिट्टी के बने दो स्तंभ हैं. प्राचीन मूर्तियां भी आस-पास बिखरी हुई पाई गई हैं. कालेगांव में एक प्राचीन मंदिर है जो यादवकालीन जाना पड़ता है. यहां प्रस्तरयुगीन कुछ उपकरण भी मिले हैं.