Kansi Ram Durwas

From Jatland Wiki
Kansi Ram Durwas

Ch. Kansi Ram Durwas (b.-d.27.9.2019) was the founder president of Jat Samaj Andhra Pradesh. His address: House No. 9-5-106 village - Ramdevguda, Post. - Civil Lines, Hyderabad-31. Mob: 9347950868.

जीवन परिचय

श्री काशीराम जी दुर्वास ने तैलंगाना में जाट समाज की स्थापना की थी. श्री दुर्वास जी का दिनांक 27.9.2019 को आकस्मिक निधन हो गया.वे पूरे भारतवर्ष में जहॉ कहीं भी उन्हें समाज के कार्यक्रमों की जानकारी मिलती थी, वे उसमें अवश्य भाग लेते थे.

आपने जाट समाज की जागरूकता व एकजुटता के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया।आपका निवास गांव रामदेव गुड़ा, हैदराबाद में है. आप साधारण किसान परिवार से थे।

काशीराम जी के मन में कौम के लिए काम करने की बहुत गहरी लगन थी और वे जिंदगी भर जाट एकता के लिए मन से प्रयास करते रहे. वे कौम के प्रखर वक़्ता और हमदर्द थे । अखिल भारतीय जाट महासभा के सेक्रेटरी और तेलंगाना जाट सेवा संघ के अध्यक्ष रहे काशीराम जी हमेशा कौम के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. जीवन के अंतिम क्षण तक कौम के हित के लिए चिंतित रहने वाले काशीराम जी का यूँ अचानक चले जाना कौम के लिए एक बड़ी क्षति है. कौम के लिए मर-मिटने वाले उन जैसे लोग सदियों में मुश्किल से आते हैं.

References