Karan Saharan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Karan Saharan.jpg

Karan Saharan is a social worker and youth leader. He Belongs to Sri Ganganagar in Rajasthan

परिचय

करण सहारण का जन्म दिनांक 19 सितम्बर 1994 को श्री गंगानगर के प्रतिष्ठित सहारण परिवार में हुआ । आपके पिता श्री अजय सिंह सहारण किसान के साथ साथ व्यवसायी भी है, आपकी माताजी श्रीमती इन्दु देवी जी सहारण गृहिणी है ।

पारिवारिक पृष्ठभूमी

आप श्री गंगानगर के एक प्रतिशिष्ठ एवं विख्यात समाजसेवी परिवार से ताल्लुक़ रखते है, आपके पड़दादा जी स्व. चौधरी मोतीराम जी सहारण श्रीगंगानगर के पहले विधायक थे, आपके दादा जी चौधरी संतोष कुमार जी सहारण भी सादुलशहर से विधायक रह चुके है एवं वर्तमान में श्रीगंगानगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष हैं ।। आपके पिताजी श्री अजय सिंह जी सहारण खेतीबाड़ी के साथ साथ व्यवसाय भी सम्भालते हैं ।।

शिक्षा

आपकी स्कूली शिक्षा श्रीगंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल से हुई है, उसके उपरांत आपने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंक़ेटश्वर महाविद्यालय दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई की । वर्तमान में आप महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज श्री गंगानगर में विधि स्नातक में अध्यननरत हैं ।।

राजनीतिक कार्यकलाप

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में जन्म होने से आप शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं एवं अपनी विरासत को सम्भाले हुए हैं ।

वर्तमान में आप महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज श्रीगंगानगर के निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष हैं । इसके साथ साथ आप अपने दादाजी के साथ प्रत्येक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम में सक्रिय रहते हैं । एक युवा नेता के रूप में आप अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभालकर क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं ।।

सम्पर्क सूत्र

कार्यालय : श्री मोती पैलेस, कोडा चौक , श्रीगंगानगर मो. 9549600003


Back to : The Social Workers