Karauli Tarachand

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Karouli Tarachand (कारोली ताराचन्द) is a village in Khandar tahsil of Sawai Madhopur district in Rajasthan.

Location

This village is located 15 km northeast of Khandar Tehsil of Sawai Madhopur district. Banas river flows in the west direction of this village. PIN Code - 322025.

खंडार तहसील

खंडार तहसील के अधिकतर गांवों में जाट आबादी निवास करती है।। जाटों के लगभग 25 गांव है

History

गांव की स्थापना Sogarwal जाटों द्वारा की गई।। गांव के अधिकतर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है गांव के लोगो की आपसी प्रेम भाव और सद्भावना इसे विशिष्ट गांव बनाती है

जाट समाज विकास समिति मीटिंग

दिनांक 12 मार्च, 2023 रविवार को ग्राम कारोली ताराचंद में जाट समाज विकास समिति के तत्वावधान में समाज की आम मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री भोलाराम जाट कुस्तला वालों के द्वारा की गई। समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा नशे की प्रवृत्ति से समाज के लोगों को दूर रहने की करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि आप सभी मिलकर समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में विशेष पहल करें ताकि समाज का युवा वर्ग शिक्षा के रास्ते पर चल कर उन्नति के नवीन कीर्तिमान स्थापित करे जिससे समाज अच्छी दिशा में प्रगति कर सकें।

01 मई, 2023 (सोमवार) मिति वैशाख शुक्ल एकादशी को ग्राम कारोली ताराचंद (खण्डार) की पावन भूमि पर होगा जाट समाज का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन. ग्राम कारोली ताराचंद से अष्टम जाट समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति का गठन मीटिंग में सर्वसम्मति से किया गया जो इस प्रकार है:-

अध्यक्ष - श्री मुरली जाट (डायरेक्टर) 9521898152

उपाध्यक्ष- श्री घनश्याम जाट (पूर्व सरपंच)8769825372

सचिव :- श्री बाबूलाल जाट 9950830671

कोषाध्यक्ष:- श्री रामलखन जाट 6376486730 श्री हरिओम जाट 9772750039


उसके पश्चात समाज के कई महानुभावों ने कहाँ कि समाज की जाजम से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए जो निर्णय लिए जाते हैं उनका सभी को सम्मान करना चाहिए और सबसे पहले किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत स्वयं के परिवार से करनी चाहिए। समाज सुधार के विभिन्न मुद्दों पर हमें बढ़-चढ़कर आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।

इस अवसर पर श्री नरेंद्र चौधरी प्रधान पंचायत समिति खंडार,श्री रघुनाथ जी एडवोकेट शंभूदयाल जी कुरेडी, मोहनलाल जी डायरेक्टर कुरेड़ी, परसराम जी सरपंच, रामदयाल जी सरपंच, गिरिराज जी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, मोहन लाल जी सेवानिवृत्त अध्यापक, ओमप्रकाश जी सेवानिवृत्त व्याख्याता, जाट समाज विकास समिति के अध्यक्ष कैलाश जी वीरपुर, कोषाध्यक्ष रामजीलाल अध्यापक गोठड़ा, सचिव रामजीलाल प्रधानचार्य रोड़ावद , जाट युवा संस्थान अध्यक्ष हरिमोहन जी कुण्डेरा,घनश्याम जी पूर्व सरपंच , मोतीलाल जी पूर्व सरपंच, देवीराम जी पूर्व सरपंच कारोली घाटा, राधेश्याम जी पूर्व सरपंच अक्षयगड़, गिर्राज जी सरपंच, हरिमोहन जी एडवोकेट, रामजीलाल जी एडवोकेट, विजेन्द्र जी गोठड़ा, घनश्याम जी पिपलेट, बद्रीलाल जी पूर्व सरपंच गोकुलपुर, शम्भु दयाल जी छाहरा, सुग्रीव जी गोठड़ा, हनुमान जी, हरिबल्लभ जी, राजेंद्र जी, रामहरि जी, रामसिंह जी , गोपाल जी , जगदीश जी, हरि सिंह जी, ब्रह्मानंद जी, रमेश जी, घनश्याम जी, सहित हजारों गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।


इस वर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के निमित्त रसोई का संपूर्ण खर्चा ग्राम कारोली ताराचंद की ओर से रहेगा जिस पर सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए गांव वासियों का आभार प्रकट किया।

भामाशाहों की श्रृंखला में श्रीमान नरेन्द्र सिंह चौधरी (प्रधान)पुत्र श्री बजरंग लाल जाट निवासी बहरावण्डा खुर्दऔर श्रीमान दीपेन्द्र सिंह चौधरी (व्यवसायी) पुत्र श्री रामपाल जाट निवासी बहरावण्डा कलां द्वारा 251000/- 251000/- कन्यादान स्वरूप भेंट किये गए। सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्रीमान मुरली जाट द्वारा 100000/-रुपये भेंट किये गए।इसी प्रकार समाज के कई भामाशाहों ने समाज के लिए दिल खोलकर दान देने का आश्वासन दिया

29 मार्च, 2023 ( बुधवार) को दिया जाएगा भगवान त्रिनेत्र गणेश जी को सम्मेलन का निमंत्रण ।

आज की मीटिंग के बहुत ही व्यवस्थित और शानदार आयोजन के एवं समाज के आदर सत्कार करने के लिए गांव करौली ताराचंद के समस्त समाज बंधुओं का बहुत-बहुत आभार आपकी संपूर्ण व्यवस्था है तारीफ के काबिल थी।


आज मीटिंग में पधारने वाले हजारों समाज बंधुओं का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर मीटिंग में उपस्थित होकर समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आप सभी का बहुत-बहुत आभार

आशा है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

पुनः आप सभी का बहुत-बहुत आभार

समस्त कार्यकारिणी
जाट समाज विकास समिति, सवाई माधोपुर।

Jat Gotras

Population

The population of the village is about 1500. Only. Sogarwal Jats live in the village.

Notable Persons

Gallery

External Links

References


Back to Jat Villages