Karkonda
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Karkonda (करकोंडा) is an ancient historical place in Warangal district of Andhra Pradesh.
Origin
Variants
Jat clans
History
करकोंडा
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...करकोंडा (AS, p.139) आंध्र प्रदेश राज्य के वारंगल ज़िले में स्थित है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय शती के बौद्ध तथा आंध्रकालीन अवशेष करकोंडा से प्राप्त हुए हैं।
करकोंडा की पहाड़ी में दो धातुगर्भों तथा दो शिलावेश्मों (गुफा मंदिरों) के अवशेष हैं। चट्टानें बलुआ पत्थर की हैं। ये अवशेष महायान बौद्ध धर्म से संबंधित हैं। भित्तियों पर भी मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं।