Karri
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Karri (कर्री) is the site of Battle of the Hydaspes fought in 326 BC between Alexander the Great and King Porus of the Paurava kingdom on the banks of the river Jhelum (known to the Greeks as Hydaspes) in the Punjab region of the Indian subcontinent (modern-day Punjab, Pakistan). Greek writers have called it Nikaia.
Origin
Variants
History
The Battle of the Hydaspes resulted in a Greek victory and the surrender of Porus. Large areas of the Punjab between the Hydaspes (Jhelum) and Hyphasis (Beas) rivers were absorbed into the Alexandrian Empire, and Porus was reinstated as a subordinate ruler.
कर्री
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कर्री (AS, p.146) पाकिस्तान के झेलम से प्राय: दस मील उत्तर पूर्वं वही रणस्थल है जहाँ अलक्ष्येन्द्र (सिकंदर) और पुरु या पोरस की सेनाओं के बीच 326 ई. पू. में इतिहास प्रसिद्ध युद्ध हुआ था। ग्रीक लेखकों ने युद्ध को झेलम का युद्ध कहा है और घटना-स्थली का नाम निकाइया लिखा है। यह मैदान लगभग पांच मील चौड़ा था। पुरु के पास तीस सहस्त्र पैदल सेना के अतिरिक्त दो सौ हाथी भी थे जिनको उसने हरावल में खड़ा किया था। सेना के पार्श्वो की रक्षा के लिए तीन सौ रथ थे। प्रत्येक रथ में चार घोड़े और छ: रथारोही थे। इनके पीछे चार सहस्त्र अश्वारोही सैनिक थे। पैदल सेना चौड़ी तलवारों, ढालों, भालों और धनुष बाणों से सुसज्जित थी। अलक्षेंद्र ने पुरु की सेना के सम्मुखीन भाग को अजेय समझ कर उसके वामपार्श्व पर आक्रमण किया। इसमें उसने अपनी अश्वारोही सेना का प्रयोग किया था। सायंकाल तक युद्ध समाप्त हो गया। [p.147]: अपनी सेना के पैर उखड़ जाने पर भी पुरु अंत तक अविजित तथा अडिग बना रहा और उसके वीरता और दर्पपूर्ण व्यवहार ने कुटिल अलक्षेंद्र को भी मोह लिया और उसने भारतीय वीर को उसका देश लौटा कर अपना मित्र बना लिया।
निकाइयां
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...निकाइयां (AS, p.500) एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान का नाम है. जिसकी स्थिति झेलम नदी के किनारे कर्री नामक स्थान पर बताई गई है। 'अलक्षेंद्र' (सिकन्दर महान) के इतिहास लेखकों के अनुसार 'पोरस' (राजा पुरु) और यवन सम्राट के बीच होने वाले प्रसिद्ध 'झेलम के युद्ध' की घटना स्थली का नाम निकाइयां है। (दे.कर्री)