Kaulas

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kaulas (कौलास) is a historical village in Nander district of Maharashtra. It is site of an ancient fort which was captured by Muslims from Warangal rulers in 1323. Its ancient name is Kailasa (कैलास).

Origin

Variants

  • Kaulasa (कौलास) (डेगदार तालुका, जिला नांदेड, महा.) (AS, p.243)
  • Kailasa (कैलास)

History

कौलास

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कौलास (AS, p.243) देगदार तालुका, नांदेड़ ज़िला (महाराष्ट्र) का ऐतिहासिक स्थान है। मध्य कालीन तथा परवर्ती काल के अनेक प्राचीन स्मारक यहाँ स्थित हैं। यहाँ के स्मारकों में 13वीं या 14वीं शती का भगवान शिव का मंदिर, 16वीं या 17वीं शती की 'खूनी मस्जिद', 17वीं शती का संत बहलोल का मक़बरा तथा शाह जियाउलहक़ की दरगाह आदि उल्लेखनीय हैं। कौलास में एक प्राचीन दुर्ग भी है, जिसे 1323 ई. में मुस्लिमों ने वारंगल नरेश से छीन लिया था। इस स्थान का प्राचीन नाम कैलास है। वारंगल नरेशों के समय यह स्थान शिवोपासना का केंद्र था।

External links

See also

References