Kharkhari Bhiwan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Note - Please click → Kharkhari for details of similarly named villages at other places.

Kharkhari Bhiwan (खड़खड़ी भीवां) is a small village in Rewari tahsil of Rewari district in Haryana.

Location

Pincode of the village is 123028. It is situated 6km away from Rewari. Bharawas is the gram panchayat of Kharkhari Bhiwan village. Jaitrawas, Dodhai and Kharsanki are some of the nearby villages.

Jat Gotras

History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -

इस गाँव को बसाने वाले पूर्वज भी गाँव दुल्हेड़ा से आये थे। यह गांव सन् 1400 के आसपास आबाद हुआ। गाँव दुल्हेड़ा से चौ. कालूराम देशवाल और इनका भाई लंगड़ासिंह भी साथ में अपने परिवार के साथ आया था। यह परिवार व्यापार के उद्देश्य से यहाँ पर आया था।

इस दौरान एक परिवार छत्रवाल गौत्र का भी इधर-उधर घूमता हुआ देशवाल परिवार के साथ मिल गया। दोनों परिवारों की बैलगाड़ी काफी दिनों तक एक स्थान पर खड़ी रही। यहाँ पर जमीन उचित समझ कर दोनों परिवारों ने अपना डेरा डाल दिया। यहाँ पर दोनों की बैलगाड़ी खड़ी होने के कारण कुछ दिनों में इस गाँव का नाम दोनों परिवारों ने खड़खड़ी रख दिया जो बाद में खरकड़ी नाम पड़ा।

विशेषताएं -

  1. यह गाँव रेवाड़ी से शहजहाँ रोड पर 12 किलोमीटर पूर्व दिशा में 1 किलोमीटर अन्दर की तरफ है।
  2. इस गाँव में देशवाल और छत्रवाल गौत्र आधे-आधे हिस्से में आबाद हैं।
  3. इस गाँव के पास 3000 पक्का बीघा जमीन है।
  4. इस गाँव के चौ. रूहड़ सिंह देशवाल स्वतन्त्रता सेनानी हुए हैं।[3]

Population

441 persons only (Males: 235, Females: 206) (According to Census-2011)[4]

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages