Kheri Gangan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kheri Gangan (खेड़ी गंगन) is a large village in Hansi tahsil of Hisar district in Haryana.

This village is also known by the name Jakhar Kheri (जाखड़ खेड़ी).

Location

Pincode of the village is 125049. It is situated 6km away from Hansi town and 25km away from Hisar city. This village has got its own gram panchayat. Khar Khara, Mehanda and Jamawari are some of the nearby villages.

Jat gotras

History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -

गाँव खेड़का गूजर (जिला झज्जर) में सतघरी नामक धोक है। इस धोक के एक परिवार में चौ. शीशराम के तीन सुपुत्र थे। इनमें एक चौ. फत्तेसिंह देशवाल फौज से सेवा निवृत्ति के बाद अपनी एक सुपुत्री और अपने पत्नी के साथ जिला हिसार की तहसील हाँसी में दोबारा नौकरी करने के उद्देश्य से सन् 1925 में आया था। यह परिवार हाँसी से जींद रोड पर 10 कि. मी. की दूरी पर गाँव खेड़ी गंगन में रहने लगा। दो-तीन वर्ष के बाद में इसी गाँव में चौ. फत्ते सिंह का एक सुपुत्र चौ. जीतराम पैदा हुआ। दोनों पिता व पुत्र ने कड़ा परिश्रम करके यहाँ पर कई एकड़ जमीन खरीद ली और स्थाई रूप से आबाद हो गये।

वर्तमान में पुस्तक लिखे जाने तक गाँव खेड़ी गंगन में देशवाल गौत्र के चौ. सतवीर सिंह, चौ. सत्यवान और चौ. राजकुमार देशवाल आदि के 3-4 सम्पन्न परिवार हैं। देशवाल परिवार गाँव की पूर्व दिशा में आबाद हैं। गाँव खेड़का गूजर से चौ. फत्ते सिंह देशवाल परिवार सहित आया था।

यह गाँव जाखड़ गौत्र के जाटों का प्रसिद्ध गाँव है।[2]

Population

3361 persons (according to 2011 census)

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages