Kholadiad

From Jatland Wiki
(Redirected from Kholadiyada)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District Map of Surendranagar

Kholadiad (Hindi:खोलदियाद, Gujarati: ખોલડીયાદ) is an ancient historical and archaeological site in Wadhwan taluka of Surendranagar District, Gujarat, India.

Variants

  • Kholadiyada (खोलदियाद) (सौराष्ट्र, गुजरात) (AS, p.259)

Location

It is about 13 miles from towards South from Surendranagar district head quarter in Gujarat. Pin Code : 363030. It is located 149 KM from State capital Gandhinagar. Kholadiad is surrounded by Surendranagar Taluka towards East, Muli Taluka towards west , Chuda Taluka towards South , Sayla Taluka towards South.

Origin

History

खोलदियाद

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...खोलदियाद (AS, p.259) सौराष्ट्र, गुजरात का ऐतिहासिक स्थान है। यह स्थान सुरेंद्रनगर से 8 मील (लगभग 12.8 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है। इस स्थान से हाल ही में एक कुएँ से [p.260]: वराह भगवान (विष्णु) तथा भू-देवी की सुंदर मूर्ति प्राप्त हुई है। यह मूर्ति लगभग बारह सौ वर्ष प्राचीन है। इसे पूरे शिलाखंड में से तराश कर बनाया गया है। मूर्ति 17 इंच ऊँची तथा 19 इंच लंबी है। इस पर छोटी-छोटी अन्य मूर्तियों का अंकन भी किया गया है। इस मूर्ति से इस प्रदेश में 7वीं-8वीं शती ई. में वराह भगवान की उपासना का प्रचलन सूचित होता है। 6ठी-7वीं शतियों में मध्य प्रदेश तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी वराह देव की पूजा प्रचलित थी।

External links

http://www.onefivenine.com/india/villages/Surendranagar/Wadhwan/Kholadiad

References