Khunghayi
Khunghayi (खुंघाई) village falls in tahsil and district Jhajjar of Haryana.
Jat Gotras
History
दानवीर राकेश जून: समाज की सेवा में एक अनुकरणीय उदाहरण
जाट समाज के उत्थान और एक जीवीता के प्रतीक,जिला झज्जर हरियाणा बहादुरगढ़ एचएल सिटी के संस्थापक मालिक व डायरेक्टर श्री राकेश जून जी ने अपने गांव खूंगाई में अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री सुंदरलाल जून की स्मृति में एक ऐतिहासिक कार्य किया। उनके इस समर्पण और उदारता का प्रमाण है कि उन्होंने दीनबंधु चौधरी छोटूराम धाम के निर्माण कार्य के लिए ₹25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये) की विशाल धनराशि दान की। उनका यह योगदान समाज के प्रति उनके गहरे लगाव और दायित्व को दर्शाता है। विशेष रूप से, यह उल्लेखनीय है कि वह पहले भी ₹50,00,000 (पचास लाख रुपये) दान कर चुके हैं और उन्होंने ₹1,25,00,000 (सवा करोड़ रुपये) दान देने की घोषणा की हुई है।
समर्पण और सहयोग का संगम
इस पावन अवसर पर अन्य समाजसेवियों ने भी उत्साह पूर्वक योगदान दिया, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
श्री आनंद जून – ₹1,00,000/-
श्री राजेंद्र सिंह जून (सुपुत्र श्री रामकुमार जून, खूंगाई) – ₹21,000/-
श्री बिजेंद्र सिंह श्योराण (सुपुत्र श्री हवा सिंह श्योराण, खूंगाई) – ₹5,100/-
श्री देवेंद्र श्योराण (सुपुत्र श्री सूरत सिंह श्योराण, खूंगाई) – ₹2,100/-
श्री जयपाल शर्मा (सुपुत्र श्री गंगाराम शर्मा, खूंगाई) – ₹5,100/-
श्री बलबीर सिंह दहिया (सुपुत्र श्री हरि सिंह दहिया, बिरधाना) – ₹110/-
यह सहयोग इस बात का प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तो वह नए इतिहास रचता है।
गौरवशाली क्षण के साक्षी बने विशिष्ट अतिथि
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख नाम हैं:
बहादुर गढ़ के विधायक राजेश जून जी
चेयरमैन – श्री रणधीर सिंह कड़ौधा
सेक्रेटरी – विंग कमांडर (रिटा.) महेंद्र सिंह मलिक
उपाध्यक्ष (दिल्ली) – श्री रामचेत राठी
प्रदेश सचिव – श्री रामकिशन कुंडू
जिला अध्यक्ष (रोहतक) – श्री रमेश कुंडू
अध्यक्ष (झज्जर) – श्री सत्य प्रकाश गुलिया
गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष – श्री जयपाल धनखड़ व श्री दर्शन हुड्डा
इसके अलावा, अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों में श्री योगेश्वर दहिया, श्री दलबीर सिंह मलिक, श्री जगबीर सिंह सहरावत, मास्टर हिम्मत सिंह, श्री ओम प्रकाश हुड्डा, श्री नफे सिंह जाखड़, श्री रामभज हुड्डा आदि उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक आयोजन बना।
चौधरी राकेश जून – छोटूराम धाम के सबसे बड़े दानवीर
चौधरी राकेश जून जी ने जो योगदान छोटूराम धाम के निर्माण में दिया है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने न केवल स्वयं दान दिया, बल्कि अन्य समाजसेवियों को भी प्रेरित किया। यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगा।
अन्य उद्योगपतियों के लिए प्रेरणा
श्री राकेश जून जी का यह योगदान समाज के अन्य जाट उद्योगपतियों और अरबपति व्यवसायियों व विदेशों में रह रहे NRI भाइयों के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य करेगा। जाट समाज में कई सफल उद्यमी और व्यवसायी हैं, जो समाज के हित में इस पवित्र कार्य में भागीदारी कर सकते हैं। यह समय है जाट समाज के अन्य सक्षम व्यक्तित्व भी आगे आएं और जाट एकता और समाज निर्माण के इस ऐतिहासिक कार्य में अपनी भूमिका निभाएं। हमारा नारा है "समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण " जो जाट समाज को स्वावलंबी बनाने में कार्यरत है, दुनियां के जाट समाज की धरोवर है "विश्व सर्वधर्म जाट एकता केंद्र " के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जाट समाज जून साहिब की इस पहल ओर जबरदस्त सहयोग के आपके इस महान कार्य का सदैव ऋणी रहेगा। यह समर्पण और दान ही हमारी एकता और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है व नए आयाम स्थापित करने की दिशा में सहयोगी होगा।
आपका यह योगदान जाट समाज के गौरवशाली इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद
Notable persons

- Hari Om Dhariwal (Havildar) (07.07.1959 - 07.07.1999), Sena Medal, is Martyr of Kargil War from Haryana. He became martyr on 07 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War. He was resident of village Khungai in Jhajjar district of Haryana. Unit-17 Jat Regiment.
External links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III (Page 207)
Back to Jat Villages