Khurpa

From Jatland Wiki
Map of villages around Narsinghpur

Khurpa (खुरपा) is a village in Narsinghpur tahsil and district in Madhya Pradesh.

Location

गांव का नाम : खुरपा, ग्राम पंचायत : खुरपा तहसील व जिला: नरसिंहपुर जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 1769, जाट परिवार के घर 12, गांव में टोटल घर 398. आस-पास के गांव: रानी पिपरिया, बहोरी पार, दांगी ढाना , चिल्ला चोन खुर्द, बरुरेवा । खुरपा, नरसिंहपुर से खुरपा 13 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व में स्थित है ।

Jat Gotras

History

Notable persons

खुरपा के प्रमुख व्यक्तियों के संबंध में विवरण निम्नानुसार है--

स्व.श्री रोशन सिंह धोरेलिया

स्व.श्री रोशन सिंह धोरेलिया: इनका जन्म 30 जुलाई 1912 में हुआ था । अल्प आयु में ही रोशन सिंह जी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए थे । रोशन सिंह जी नरसिंहपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं यशस्वी पुरुष क्षत्रिय कुलभूषण के रूप में जाने जाते है। रोशन सिंह धोरेलिया जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा एवं गौ रक्षा को समर्पित कर दिया था । अपने गृहस्थ जीवन की समस्त जिम्मेदारी निभाने के पश्चात सन्यास लेकर हरिद्वार चले गए । वहां जाकर गौ सेवा करते रहे एवं अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के उत्थान में समर्पित कर दिया। श्री रोशन सिंह धोरलिया जी के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमति मायादेवी के अलावा पाँच पुत्र एंव तीन पुत्रियों थी।

श्री नृपेन्द्र कुमार धोरेलिया (IPS): N K Dhaurelia IPS - Retd. ADG Police, Madhya Pradesh. स्व.श्री रोशन सिंह धोरेलिया जी के ज्येष्ठ पुत्र श्री नृपेन्द्र कुमार धोरेलिया (IPS) मध्यप्रदेश, पुलिस विभाग में सेवाएं देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए ।अपने सेवाकाल में उत्कृष्ठ सेवा के लिए इन्हें दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया । वर्तमान में आप ग्राम खुरपा में निवास करते हुए सामाजिक कार्यो में सहयोग कर रहे हैं ।

श्री राघवेंद्र सिंह जी: श्री रोशन सिंह धोरेलिया जी के दूसरे पुत्र श्री राघवेंद्र सिंह जी ने भी उच्च शिक्षा (B.E.MECH.) प्राप्त कर भिलाई स्टील प्लांट में अतिरिक्त महाप्रबंधक पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी एवं सेवा निवृत्त हुए।वर्तमान में आप एवं उनकी धर्मपत्नी श्री मति मधु धोरेलिया जो सरपंच पद पर हैं, उनके साथ ग्राम के विकास में प्रयासरत है।

श्री कौशलेंद्र कुमार धोरेलिया जी: श्री रोरान सिह धोरेलिया जी के तीसरे पुत्र श्री कौशलेंद्र कुमार धोरेलिया जी ने भी उच्च शिक्षा (B.E.CIVIL) प्राप्त कर सिचाई विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी एवं सेवा निवृत्त हुए । वर्तमान समय ग्राम खुरपा में निवास करते हुए उन्नत कृषि एवं सामाजिक विकास में अपना सहयोग कर रहे हैं ।

Surender Dhorelia: श्री रोरान सिह धोरेलिया जी के चतुर्थ पुत्र स्व. श्री सुरेंद्र सिंह जी धोरेलिया थे । इन्होंने अपनी सामाजिक छबि एवं लोकप्रियता के कारण नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ें और विधायक बने । इन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया । उनके इन्ही प्रयासों के कारण मध्य प्रदेश शासन ने उनके नाम से ग्राम डॉगीडॉना में शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय की स्थापना की है।

श्री सतेंद्र कुमार धोरेलिया जी: श्री रोशन सिंह जी धोरेलिया के सबसे छोटे पुत्र श्री सतेंद्र कुमार धोरेलिया जी ने भी उच्च शिक्षा (B.E.ELEC.) प्राप्त कर भारतीय सेना में देश सेवा की ।श्री सतेंद्र धोरेलिया जी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवा निवृत्त हुए एवं वर्तमान समय में भी वो किसानों एवं समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिये निरंतर प्रयासरत् हैं।

श्री रोशन सिंह जी धोरेलिया जी की तीनों पुत्रियों ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त जी एवं सामाजिक विकास में अपना सहयोग दिया। इसी कड़ी में अपने परिवार की परंपरा का निर्वाहन करते हुए रोशन सिंह जी धोरेलिया के पौत्रों ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सामाजिक क्षेत्र एवम शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर संघर्षशील है।

प्रसून धोरेलिया: श्री रोशन सिंह जी धोरेलिया के पौत्र प्रसून धोरेलिया ने अपने दादा जी के नाम से एक CBSE स्कूल रोशन धोरेलिया वर्ल्ड स्कूल दूल्हा देव मंदिर के सामने ग्राम डोकरघाट में स्थापना की, जिससे इस क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश बढ़ाया जा सके एवं क्षेत्र का विकास हो। रोशन धोरेलिया वर्ल्ड स्कूल नरसिंहपुर जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में से है। श्री प्रसून धोरेलिया का मोबाइल नंबर 9425419796 है ।

External links

Source

References



Back to Jat Villages