Kopargaon
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kopargaon (कोपरगांव) is a town located in the Ahmednagar district of the Indian state of Maharashtra.
Variants
- Koparaganva (कोपरगांव) (महा.) (AS, p.235)
- Kopargaon
Location
Kopargaon is near the norther border of the district situated at 19.88°N 74.48°E. It has an average elevation of 493 meters (1,617 feet) and lies on the banks of the Godavari River.
History
कोपरगाँव
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कोपरगाँव (AS, p.235) महाराष्ट्र राज्य में दौंड-मनमाड रेलपथ पर गोदावरी नदी के निकट स्थित एक प्राचीन स्थान है। किंवदंती के अनुसार यह स्थान दैत्य गुरु शुक्राचार्य का आश्रम कहा जाता है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार यह विश्वास भी किया जाता है कि कच और देवयानी के प्रसिद्ध पौराणिक उपाख्यान की घटनास्थली यही है। यहाँ देवयनी का स्थान तथा कचेश्वर शिव मंदिर भी है। (टिप्पणी: देवयानी का पितृगृह अर्थात् शुक्राचार्य का आश्रम एक दूसरी जनश्रुति में 'देवयानी' नामक स्थान (राजस्थान) में भी माना जाता है।)