Lachhoi
Lachhoi (लछोई) is a village in Anupshahr tehsil of Bulandshahar district in Uttar Pradesh.
Location
Village - Lachhoi (लछोई) , Block - Jahangirabad, Tehsil - Anupshahr and District - Bulandshahr , Uttar Pradesh . P.O. Khadana. आसपास के गांव खदाना, गंगाबास पहाड़ा, दुलखरा, बढ़पुरा, संखनी, जलीलपुर, चरौरा, जटपुरा, गोधाना, करोंजी । गांव लछोई, जहांगीराबाद से 13 किमी, अनूपशहर से 16 किमी तथा बुलंदशहर से 35 किमी की दूरी पर स्थित है । गांव लछोई में हनुमान मंदिर तथा एम ए एस पब्लिक स्कूल बना है ।
Jat gotra
History
Jat gotras
Notable persons
- त्रिवेश चौधरी ( 9837072122) पुत्र श्यामवीर सिंह पुत्र रघुराज सिंह पुत्र रूपराम सिंह ( 12 गांव के मुखिया जी), पुत्र मेंहताब सिंह पुत्र साहब सिंह पुत्र बक्सी सिंह ( आप राजस्थान के गांव बिलमान से आए थे ऐसा कहते हैं, और बिलमान से बिरमान तथा वीरमन्या भी कहते हैं)।
- श्यौराज सिंह आईपीएस (सेवा निवृत्त डीआईजी) पुत्र उमराव सिंह पुत्र रूपराम सिंह ।
Population
जनसंख्या - गांव लछोई की जनगणना 2011के अनुसार 1401 है जिसमें 746 पुरुष व 655 महिला तथा 284 रिहायशी मकान हैं ।
External Links
References
Back to Jat Villages