Lakshamanatirtha

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Lakshamanatirtha (लक्ष्मणतीर्थ) refers to a pilgrim in Chennai near Rameshvaram temple. A Pond called Lakshamanakunda is known as Lakshamanatirtha.[1]

Origin

Variants

History

लक्ष्मणतीर्थ

लक्ष्मणतीर्थ (AS, p.809): 'रामेश्वरम मंदिर' से लगभग एक मील पश्चिम की ओर पांबन के मार्ग के दक्षिण पार्श्व में लक्ष्मणकुंड नामक सरोवर है, जो लक्ष्मणतीर्थ कहलाता है। यहाँ रामेश्वरम के नाम के अनुरूप ही 'लक्ष्मणेश्वर' शिव का मंदिर है। किवदंती है कि यहाँ लक्ष्मण ने रामचंद्र के समान ही समुद्र पर सेतु बांधने से पहले शिव की अराधना की थी। [2]


तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित एक प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ स्थान है। लक्ष्मणतीर्थ में मुण्डन और श्राद्ध करने का प्रचलन है। इस स्थान पर समुद्र में स्नान करने के बाद अर्ध्यदान किया जाता है।[3]

External links

References