Lauriya Araraj
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Lauriya Araraj (लौरिया अराराज), also Lauriya Areraj, is a location name in the East Champaran District of the State of Bihar in India. It is known for the presence of one of the Pillars of Ashoka.[1]
Origin
Variants
- Lauriya Araraj लौरिया अराराज, बिहार (AS, p.824)
- Lauriya Areraj (लौरिया अरेराज)
- Lorya-araraja लोरयाअराराज , बिहार, (AS, p.824)
- Radhiya रधिया दे. Lauria Araraj लौरिया अराराज (AS, p.777)
History
The pillar capital is missing, but the pillar bear six Edicts of Ashoka.[2] Despite the similarity of the names, it is located at a distance of 55km to the southeast of the other Ashoka pillar at Lauriya Nandangarh.
लौरिया-अराराज, बिहार
विजयेन्द्र कुमार माथुर [3] ने लेख किया है ... लौरिया अराराज AS, p.824) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी से 18 मील दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित है. इस ग्राम से एक मील दूर अशोक का शिला स्तंभ है जिस पर मौर्य सम्राट के छह अभिलेख [p.825] अंकित हैं. यह स्तंभ 37 फुट ऊंचा है. इसका शीर्ष नष्ट हो गया है किंतु जान पड़ता है कि स्तंभ पर पहले अवश्य ही किसी पशु (वृष, सिंह, अश्व या गज, जो बुद्ध की जीवन कथा से संबंधित माने जाते हैं) की मूर्ति रही होगी. स्तंभ का अभिलेख दो भागों में उत्कीर्ण किया गया है, पहला उत्तर की ओर 18 पंक्तियों में और दूसरा दक्षिण की ओर 23 पंक्तियों में.
External links
References
- ↑ Asoka, Mookerji Radhakumud, Motilal Banarsidass Publishing, 1962 p.92
- ↑ Buddhist Architecture, Huu Phuoc Le Grafikol, 2010 p.38
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.824-825