Luni River
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.) |
Luni is also name of a river of western Rajasthan state, India. The Luni River flows through the Indian desert. Luni in Jodhpur gets name from Luni River.
Variants
Jat Gotras Namesake
- Luni (Jat clan) = Luni River, a river of western Rajasthan state, India.
Course
It originates from Naga Hill in the Pushkar valley of the Aravalli Range, near Ajmer and ends in the marshy lands of Rann of Kutch in Gujarat, after travelling a distance of 530 km. It is first known as Sagarmati, then after passing Govindgarh, it meets its tributary Sarsuti, which originates from Pushkar Lake, and from then on it gets its name Luni.
The next, and perhaps most remarkable feature in the desert, is the Luni, or Salt River, which, with its numerous feeders, has its source in the springs of the Aravalli. Of Marwar it is a barrier between the fertile lands and the desert ; and as it leaves this country for the thal of the Chauhans, it divides that community, and forms a geographical demarcation ; the eastern portion being called the Raj of Suigam ; and the western part, Parkar, or beyond the Khar, or Luni. [1]
लूणी नदी
लूणी नदी, जिसका प्राचीन नाम लवण्वती था, भारत के राजस्थान और गुजरात राज्यों में बहने वाली एक नदी है। यह अरावली पर्वत के निकट अजमेर जिले के नाग पहाड़ से उत्पन्न होकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर राजस्थान में 330 किलोमीटर प्रवाहित होते हुए, गुजरात में कच्छ के रण में जाकर मिलती है।
नामकरण: "लूनी" का नाम लवणाद्रि तथा संस्कृत शब्द लवणगिरि (नमकीन नदी) से लिया गया है और अत्यधिक लवणता के कारण इसका यह नाम पड़ा है। महाकवि कालिदास ने (अंत:सलिला) कहा था। प्राचीन नाम लवण्वती।
विवरण: यह नदी जैतारण के लोटोती से भी निकलती है व रास से भी निकलती है। इस नदी का पानी उद्गम स्थान से लेकर बालोतरा (बाडमेर) तक मीठा होता है लेकिन बालोतरा में पहुँचते ही इसका पानी खारा हो जाता है। यह नदी पश्चिमी ढलानों से आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम की ओर पहाड़ियों से होती हुयी इस प्रदेश के मैदानों के पार बहती है। फिर यह मरुस्थल के एक भाग से होकर अंत में गुजरात राज्य के कच्छ के रण के पश्चिमोत्तर भाग की बंजर भूमि में विलुप्त हो जाती है।
अजमेर जिले से दो नदियां निकलती है एक खारी जो आगे चलकर बनास में मिलती है और दूसरी लूणी जो अरब सागर में.
उपनदियाँ: अजमेर के अरावली पहाड़ों से लेकर पाली के बीच तक तो यह नदी 30 सालों में ही नहीं चली है अब तो पाली से इसकी शुरुआत होती है वो भी सहायक नदियां बांडी, लीलडी, सुकरी, मीठड़ी, जवाई, खारी, सागी, गुहिया, और जोजड़ी की वजह से।
लूनी नदी समदड़ी (बाड़मेर) तक मीठे पानी की नदी है और बालोतरा आते-आते इसका पानी खारा हो जाता है। पचपदरा में इसके किनारे नमक भी निकाला जाता है जहां अभी रिफायनरी लग गई है। बालोतरा से आगे यह नदी खारापन लेकर बहती है।
References
Back to Rivers