Lawana
Lawana (लवाना/ लवाणा) is a village in Sarswati Nagar tahsil of Yamunanagar district in Haryana. Earlier, this village used to be the part of Jagadhri tahsil.
Location
Jat gotras
- Deshwal
- There are residents from other gotras too.
History
कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -
इस गाँव में चौ. अमित सिंह देशवाल अपने पूरे परिवार सहित गाँव होली से आया था। इस परिवार का मूल निकास गाँव दुल्हेड़ा से है। परन्तु कुछ समय के लिए चौ. अमित सिंह देशवाल गाँव होली में अपने भाइयों के पास रहा था। गाँव लवाणा पहले से आबाद था। यहाँ पर देशवाल परिवार चौ. अमित सिंह लगभग सन् 1700 में आये थे। यहाँ देशवाल परिवार मिलजुल कर शान्ति से बसे हुये हैं। ये सभी सम्पन्न परिवार हैं।
विशेषताएँ -
- इस गाँव में देशवालों के पास कुल 800 बीघा जमीन है।
- यह गाँव जगाधरी से अम्बाला रोड पर 17 किलोमीटर से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किलोमीटर पर आबाद है।
- चौ. बिसना राम देशवाल अपने समय के पहलवान थे।
- देशवाल परिवार ने गाँव में एक मन्दिर बनवाया था। यह मन्दिर बाबा सिद्धिनाथ जी का है।[1]
Population
According to Census-2011, the population of the village is 1855 (Males: 959, Females: 896).
Notable persons
External links
- https://www.census2011.co.in/data/village/57695-lawana-haryana.html
- https://www.haryana21.com/distt-villages/village.php?villageid=6051&village=Lawana
References
- ↑ कप्तान सिंह देशवाल : देशवाल गोत्र का इतिहास (भाग 2) (Page 142)
Back to Jat villages