Leela Dhar Dandak

From Jatland Wiki
Leela Dhar Dandak

Leela Dhar Dandak (लीलाधर दांदक) is advocate (Ayurved Ratna) and social worker from Dhar in Madhya Pradesh.

Social services

  • Editor Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010.
  • Secretary, All India Jat Mahasabha, Unit M P,
  • Secretary, Jat Sabha Jila Dhar,
  • Advisor, Jat Vichar Patrika, Dhar
  • Prachar Prasar Bharati, Jat Parivesh Masik Patrika Nagaur (Rajasthan)
  • Prachar Prasar Bharati, Jat Duniya Masik Patrika Bikaner (Rajasthan)

Contact details

  • Address - 48, Prakash Nagar, Manpur House, Dhar.
  • Phone: 07292-235425, 404333, Mob:9425046425; 998164625
  • Email : liladhardandakadvocate@gmail.com

भव्य भगवा यात्रा

दिनांक 04/09/2024: समाज सेवी श्री देवकरणजाट की भगवा रेली में जनसैलाब उमड़ा

जाट सभा जिला धार द्वारा भगवा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया | ( धार ) कश्मीरी हिन्दू बलिदान दिवस पर देवकरण जाट ग्राम सलकनपुर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 01/09/2024 को भव्य भगवा यात्रा का आयोजन किया गया था इसमें मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्य श्रेय गिरीजी महाराज उपस्थित रहे. यात्रा लालबाग धार से दोपहर 1 बजे प्रारम्भ हुई जिसमे धार शहर के आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. जाट सभा जिला धार द्वारा मोदी पेट्रोल पम्प मोहनटाकिज धार पर विशाल स्टेज लगाया गया था सभी समाज बंधू द्वारा केसरिया साफा एवं केसरिया दुपट्टा पहन रखा था तथा मंच से श्री देवकरण जाट ,भूतपूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पटोंदिया , समन्दर सिंह पटेल ग्राम उटावद तथा यात्रा प्रभारी धर्मेन्द्र जोशी निवासी धार का फूलो की वर्षा कर एवं फूलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा भगवा यात्रा के आयोजक श्री देवकरण जाट को उनके सम्मान में जाट सभा जिला धार के समाजसेवी बालाराम फोजी निवासी धार एवं राकेश जाट निवासी ग्राम सलकनपुर द्वारा साफा पहनाया गया तथा उक्त अवसर पर सभी जाट बंधू द्वारा गगन भेदी नारों से सम्मान किया गया |

इस भगवा यात्रा के स्वागत हेतु समाज सेवी श्री बाबूलाल फोजी धार ,लीलाधर दांदक एडवोकेट धार ,प्रताप चोधरी निवासी धार , सीताराम जाट सलकनपुर , दिनेश जाट निवासी दिलावरा , पवन जाट एडवोकेट निवासी धार , सुभाष जाट निवासी धार , अशोक जाट निवासी धार , अतुल खेनवार एडवोकेट निवासी धार, राहुल जाट एडवोकेट निवासी घाटाबिल्लोद , भंवरलाल जाट, पर्वत राज जाट , भोजराज जाट , गोपाल जाट एडवोकेट निवासी सलकनपुर , रतन जाट , घनश्याम जाट , गोपाल जाट निवासी जेतपुरा , जगदीश जाट ग्राम बडवई ,क्षीतु जाट निवासी नाई बरोदा , पवन जाट निवासी धतोदा , अशोक जाट ग्राम रायपुरिया ,शक्तिसिंह जाट , मोहननागा , मोहनलाल जाट , संतोष जाट , शेलेन्द्र कहानिया , सागर जाट , वैभव जाट , बाबूलालजाट , राहुल जाट , रोहित जाट सभी निवासी ग्राम देदला, श्री विक्रम डूडी, जीतेन्द्र डूडी , नरेन्द्र डूडी ग्राम दिलावरा

इसके अतिरिक्त भी अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे तथा मोदी पम्प से राजवाडा चोक तक चल समारोह में भाग लिया व राजवाडा चोक पर भगवा यात्रा के आयोजक श्री देवकरण जाट द्वारा अपना ओजस्वी भाषण देकर उपस्थित जन समुदाय को यह सन्देश दिया की देश में हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी हिन्दू भाई एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहे तथा जाट समाज के पूर्व योद्धाओ ने अपनी जान देकर इस देश को कट्टर पंथीयो से बचाया है | हमें भी हर कुर्बानी धर्म की रक्षा के लिए देने के लिए तैयार रहना चाहिए | जाट सभा जिला धार द्वारा श्री लीलाधर दांदक एडवोकेट धार द्वारा यात्रा में उपस्थित सभी जाट बंधुओ का ह्रदय से आभार माना तथा भविष्य में भी अल्प सूचना पर उपस्थित रहने के लिए सभी जाट बंधुओ से निवेदन किया गया |

प्रेषक - (लीलाधर दांदक एडवोकेट), निवास -48 प्रकाश नगर धार, मोबा.94250-46425

Gallery

References

  • Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 91

Back to The Social Workers