Champawat

From Jatland Wiki
(Redirected from Lohaghat)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Champawat District Map

Champawat (चंपावत) is a city and district of Uttarakhand state in northern India. The district of Champawat was constituted in the year 1997.

Variants

Location

Champawat district is part of the eastern Kumaon division of Uttarakhand. It is bounded on the north by Pithoragarh district, on the east by Nepal, on the south by Udham Singh Nagar district, on the west by Nainital district, and on the northwest by Almora district.

Tahsils

The district is divided into five tehsils: Barakot, Lohaghat, Pati, Purnagiri.

History

लोहार्गल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... लोहार्गल (2) (AS, p.824) = वराह पुराण 15 में उल्लिखित है. यह स्थान संभवतः कुमायूं में चंपावत के निकट लोहाघाट है. यह वैष्णव तीर्थ है.

चम्पावत परिचय

चम्पावत टनकपुर से 75 किमी की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग कि किनारे उत्तराखण्ड राज्य के चम्पावत ज़िले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यह स्थल ऐतिहासिक होने के साथ साथ अत्यंत मनोहारी एवं नैसर्गिक छटासे परिपूर्ण है स्रथल के नजदी मानेश्वर की चोटी से भव्य हिम श्रंखलाओं का मन भावन दृष्य पर्यटकों कों अपनीओर आकर्षित कर लेता है पहाड़ों और मैदानों के बीच से होकर बहती नदियाँ अद्भुत छटा बिखेरती हैं। चंपावत में पर्यटकों को वह सब कुछ मिलता है जो वह एक पर्वतीय स्थान से चाहते हैं। यह नगर समुद्र तल से लगभग 1.6 किमी की ऊँचाई पर स्थित है।

उत्तराखण्ड की राज्य में प्रशासनिक सुविधा के उद्देश्य से दो मुख्य संभाग (मंडल) बनाऐ गये हैं गढ़वाल तथा कुमाऊँ। कुमाऊँ संभाग (मंडल) में नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत तथा ऊधमसिंह नगर जनपद सम्मिलित हैं जबकि गढ़वाल संभाग में पौडी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा हरिद्वार जनपद शामिल है।

इतिहास: चम्पावत कई वर्षों तक कुमाऊँ के शासकों की राजधानी रहा है। चम्पावत नगर में कत्यूरी वंश के राजाओं द्वारा स्थापित तेरहवीं शताब्दी का बालेश्वर मंदिर तत्काली शिल्प कला का एक उत्कृष्ट नमूना है।

सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह यहाँ आये थे. यह स्थल पूर्व मे ऐंग्लो इन्डियन कालोनी के रूप में विद्यमान रहा है। जनपद चम्पावत के टनकपुर उप संभाग के पर्वतीय अंचल में स्थित अन्नपूर्णा चोटी के शिखर में लगभग 3000 फिट की उंचाई पर पूर्णागिरि शक्ति पीठ स्थापित है। जनश्रुति है कि यहां आदिगुरु गोरखनाथ की धूनी सतयुग से लगातार प्रज्वलित है। किंवदंती है कि यहां पर कृष्ण के द्वारा अपने पौत्र का अपहरण किये जाने से क्रुद्ध होकर वाणासुर का वध किया गया था।

संदर्भ: भारतकोश-चम्पावत

लोहाघाट परिचय

लोहाघाट चम्पावत नगर से 13 कि.मी. की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सघन देवदार वृक्षों से आच्छादित स्थल है जो समुद्र तल से लगभग 5500 फीट की उंचाई पर लोहवती नदी के समीप स्थित है। स्वास्थ्य लाभ के लिये यह स्थल अत्यंत उपयुक्त माना गया है।

संदर्भ: भारतकोश-लोहाघाट

External links

References