Loharri Tanda

Loharri Tanda () or (Lohra Tanda) लोहर्रा टांडा is a village in Tehsil Tanda in district Rampur in Uttar Pradesh.
Location
It is situated 22 k.m. far from tanda tehsil and 57 k.m far from Rampur and on boarder of Moradabad district, last village of Rampur tehsil and 2 k.m. far from Uttarakhand boarder.
Origin
History
सन 1951 मैं स्वर्गीय चौधरी हरि सिंह , स्वर्गीय चौधरी रतन सिंह अन्य व्यक्ति यहां हरियाणा के ग्राम धामड जिला रोहतक से व स्वर्गीय चौधरी दीवान सिंह वह स्वर्गीय चौधरी दरियाव सिंह ग्राम खैरपुर से वह स्वर्गीय चौधरी मुख्त्यार सिंह झाझड़िया ग्राम जठेड़ी जिला सोनीपत से अपने परिवारों के साथ आएऔर खेती के लिए उपयुक्त जमीन पाई और ग्राम लोहरा टांडा बसा, लोहरा टांडा के नजदीक हरियाणा से आए अन्य गांव मेवला , खंडीखेड़ा में भी इसी समय अन्य लोग आए, लो हर्रा टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड बॉर्डर पर है इसके नजदीक शहर काशीपुर है जो मुख्य शहर है और उत्तराखंड में है काशीपुर लोहरा टांडा से 12 किलोमीटर की दूरी पर है यहां रेलवे बस यातायात है वे हवाई मार्ग के लिए 70 किलोमीटर की दूरी पर पंतनगर एयरपोर्ट है, ग्राम लो हर्रा टांडा में मुख्य गोत्र झाझड़िया , हुड्डा, छीकारा, देशवाल, छील्लर है वह दो परिवार ब्राह्मण है
ग्राम लोहर्रा से भारतीय सेना व अन्य सरकारी सेवाओं में हैं
जिसमें मुख्यतःभारतीय सेना में स्वर्गीय चौधरी हरि सिंह हुड्डा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में अपना योगदान दिया, व सेवानिर्वत भारतीय सेना जोगेंद्र सिंह छीकारा, व वर्तमान में अनिल सिंह झाझड़िया पैरा कमांडो भारतीय सेना , व पुलिस इंस्पेक्टर सुनील सिंह झाझड़िया , व सेवानिर्वत खजान सिंह छील्लर बैंक प्रबंधक व स्वर्गीय बलराज सिंह बैंक प्रबंधक, सेवा निर्वत धीर सिंह हुड्डा कृषि अधिकारी व हितेंद्र सिंह छीकारा आदि , व अन्य डॉक्टर इंजीनियर आदि नौकरियों में है
वर्तमान में मुख्यतः खेती गेहूं धान गन्ना केला वअमरूद की हो रही है,
ग्राम लोहरा से पंचायत चुनाव में प्रथम प्रधान स्वर्गीय चौधरी श्री ईश्वर सिंह हुड्डा रहे,
ग्राम लोहरा की आबादी वर्तमान में 20 परिवार जनसंख्या 140 है है
वर्तमान में युवा पीढ़ी द्वारा उन्नत व वैज्ञानिक तरीके से खेती की जा रही है जिसमें मुख्यत खेती केला अमरूद की हो रही है
Jat Gotras
This is a small village of 20 houses and the number of people are 140. Gotra wise numbers are-
Notable Persons
External Links
References
Back to Jat Villages