Lt. Colonel Dharam Singh

From Jatland Wiki
Lt. Colonel Dharam Singh

Lieutenant Colonel Dharam Singh was born on 10th July, 1910 in village Badesra Bhiwani district, Haryana. He is the only son of his parents, his father Chaudhary Ujala Singh having retired from the Indian Army as Subedar Major. After finishing his schooling, Lt. Colonel Dharam Singh joined the Army in 1932. He was commissioned as an officer in the Indian Army on 15th May, 1941. During the World War II he served in the Middle East, Burma, France, Indo-China and Indonesia. During and after partition his unit flew to Jammu and Kashmir on 28th September, 1947 and stayed there till end of hostilities in 1949. Now retired, Lt. Colonel Dharam Singh has six sons. Five of them are serving in the Army as regular officers. His sixth son lives in the New Zealand.

His only daughter is married to a Brigadier in the Indian Army. After retirement he was the Vice-President of the Zila Sainik Board, Bhiwani for many years.

1948 India-Pakistan War

On the night of November 7/8, 1948, during the attack on a feature, Lieutenant Colonel Dharam Singh led his battalion extremely well over a difficult country and against a determined enemy. The whole operation was called the 'Second Punch link-up against the Pakistani raiders'. To capture the feature he fought five actions in pitch darkness without any artillery support. Lieutenant Colonel Dharam Singh was always with his forward company and did not care for his personal safety. His conduct in carrying out the attack was an inspiration to all his men, which eventually led to the capture of the feature at dawn. But for his personal bravery, initiative and strong leadership this attack would not have succeeded, and the whole operation would have been jeopardized. For his gallantry he received the Maha Vir Chakra (MVC) on 8th November, 1948.

External Link

http://www.haryana-online.com/WarHeroes/lt_col_dharam_singh.htm

लेफ्टिनेंट कर्नल धरम सिंह का परिचय

लेफ्टिनेंट कर्नल धरम सिंह

10-07-1910 - 18-08-1984

महावीर चक्र

यूनिट - 1 पैरा (कुमाऊं रेजिमेंट)

भारत-पाक युद्ध 1947-48

लेफ्टिनेंट कर्नल धरम सिंह का जन्म 10 जुलाई 1910 को अविभाजित पंजाब (अब हरियाणा) के भिवानी जिले के बदेसरा गांव में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर चौधरी उजाला सिंह के घर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के उपरांत 08 फरवरी 1933 को वह ब्रिटिश-भारतीय सेना (1/19वीं हैदराबाद रेजिमेंट) में भर्ती हुए और 15 मई 1941 को उन्हें अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ।

उन्होंने उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत (रज़्मक- बन्नू के दक्षिण में) (फरवरी 1940 - मार्च 1941) में सक्रिय सेवा दी। मध्य-पूर्व (इराक, फिलिस्तीन और मिस्र) (अक्टूबर 1941- 1944) पीएआई फोर्स के हिस्से के रूप में (फारस और इराक फोर्स) और बर्मा (जुलाई 1944-अगस्त 1945) और द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात उन्होंने इंडो-चीन (अब वियतनाम) साइगॉन में (सितंबर 1945- जनवरी 1946) और इंडोनेशिया (जनवरी 1946- जून 1946) सुलावेसी, बोर्नियो और पूर्वी जावा में सेवाएं दी।

स्वतंत्रता के पश्चात 1/19 वीं हैदराबाद रेजिमेंट को 1 पैरा (कुमाऊं) में परिवर्तित कर दिया गया तथा फरवरी 1948 में एक लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में उन्होंने इस बटालियन की कमान संभाली थी।

जम्मू-कश्मीर ऑपरेशन में 7/8 नवंबर 1948 की रात भिंबर गली में पॉइंट 6307 पर हमले के समय, लेफ्टिनेंट कर्नल धरम सिंह ने एक कठिन क्षेत्र में अत्यंत कुशलता से अपनी बटालियन का नेतृत्व किया। इस पूरे ऑपरेशन को 'पाकिस्तानी हमलावरों के विरुद्ध दूसरा पंच लिंक-अप' कहा गया। इस स्थिति पर कब्जे के लिए तोपखाने के समर्थन के बिना उन्होंने घुप्प अंधेरे में एक सुदृढ़ दुश्मन के विरुद्ध पांच लड़ाइयां लड़ीं। वह हमले में सदैव अपनी अग्रिम कंपनी के साथ रहते थे तथा अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते थे। इन हमलों की कार्रवाई में उनका व्यवहार उनके सभी जवानों के लिए एक प्रेरणा था। अंततः भोर में इस स्थिति पर कब्जा कर लिया गया। परंतु उनकी व्यक्तिगत वीरता, पहल और दृढ़ नेतृत्व के बिना यह हमला सफल नहीं होता और पूरा ऑपरेशन खतरे में पड़ जाता।

इस ऑपरेशन में उनकी वीरता, दृढ़ निश्चय और सैन्य कौशल के लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

महावीर चक्र के अतिरिक्त अपने सेवा काल में उन्हें पराक्रम मेडल (Wound मेडल), सामान्य सेवा मेडल, सैन्य सेवा मेडल, भारतीय स्वतंत्रता मेडल, अफ्रीका स्टार मेडल, बर्मा स्टार मेडल, 1939-45 स्टार मेडल, युद्ध मेडल 1939-1945, रक्षा मेडल आदि से सम्मानित किया गया था। जुलाई 1962 में वह कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए।

लेफ्टिनेंट कर्नल धरम सिंह ने अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात भी एक सक्रिय जीवन जिया। सेवानिवृत्ति के पश्चात कई वर्षों तक वे जिला सैनिक बोर्ड, भिवानी के उपाध्यक्ष रहे। 18 अगस्त 1984 को उनका निधन हुआ था।


Back to Military Services