Madhkola

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Damoh District‎
Narsinghgarh-Sitanagar-Madhkola-Karijog-Bangaon in Damoh, MP

Madhkola () is a village in Patharia tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh.

Variants

Location

Origin

Jat Gotras Namesake

History

सीतानगर (जिला दमोह, म.प्र.)

सीतानगर (AS, p.968): मध्य प्रदेश में दमोह से 17 मील पर सुनार नदी के तट पर स्थित है. सुनार, वेंक और कोपर नदियों का संगम स्थल निकट ही है. यह प्राचीन तीर्थ है. कहां जाता है यहां वाल्मीकि का आश्रम था जहां सीता अपने दूसरे वनवास काल में रही थीं. संगम पर मढकोलेश्वर शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है.[1]

मढकोलेश्वर धाम

हटा-सीतानगर के पास नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में सुनार, कोपरा और जुड़ी नदी के संगम पर स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक मढकोले धाम में मकर संक्रांति पर्व पर स्नान और दर्शन करने का विशेष महत्व है। बुंदेलखंड का संगम कहे जाने वाला मढकोलेश्वर धाम पवित्र तीन नदियों के किनारे स्थित है। मन्दिर के विषय मे पुरानी मान्यता है कि देवताओं ने यह मंदिर एक रात में बनाया था। सिर्फ मन्दिर के ऊपरी हिस्से पर कलश बाकी रह गया था जो ग्रामीणों ने चढ़ाया था, हालांकि समय के साथ साथ अब मन्दिर में अन्य निर्माण कार्य यंहा समिति द्वारा कराए गए है। हटा,दमोह,बटियागढ़,पटेरा सहित कई क्षेत्रों के लोगों के लिए मढकोलेश्वर धाम पवित्र आस्था का केंद्र है जंहा मकर संक्रांति पर मेला भी लगता है। यहां पँहुचने के लिए कई सड़क मार्ग है। जिनमे हटा से लुहारी, भटिया, कुटरी और बनगांव से कजरा होकर और सीतानगर से होकर यात्री पँहुच सकते है।[2]

External links

References